Maharashtra: अजित गुट ने शरद पवार को NCP अध्यक्ष पद से हटाया, 30 जून को हुई थी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
दावा किया जा रहा है कि प्रफुल्ल पटेल ने 30 जून को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई। इसी बैठक में अजित पवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था। यह दावा अजित पवार गुट की ओर से किया गया है।
महाराष्ट्र में चाचा भतीजे की लड़ाई अब दिलचस्प मोड़ पर आ गई है। आज महाराष्ट्र से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक अजित पवार अब खुद एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन चुके हैं। अजित गुट ने शरद पवार को एनसीपी अध्यक्ष पद से हटा दिया है। अजित गुट ने चुनाव आयोग के पास याचिका भी दे दी है। दावा किया जा रहा है कि प्रफुल्ल पटेल ने 30 जून को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई। इसी बैठक में अजित पवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था। यह दावा अजित पवार गुट की ओर से किया गया है।
इसे भी पढ़ें: 'उद्धव ठाकरे के साथ जो हुआ वह दोहराया गया', शरद पवार बोले- हमें सत्ता की भूख नहीं, लोगों के लिए काम करते रहेंगे
दरअसल, आज दोनों गुटों की ओर से शक्ति प्रदर्शन की कोशिश हुई। एक ओर अजित पवार ने अपने समर्थक विधायकों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में 30 से ज्यादा विधायक पहुंचे थे। वहीं, शरद पवार के साथ लगभग 14 से 15 विधायक खड़े हुए। कुछ विधायकों ने दोनों गुटों से दूरी बनाकर रखी।
अजित का तंज
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि आपने मुझे सबके सामने खलनायक के रूप में दिखाया। मेरे मन में अभी भी उनके (शरद पवार) लिए सम्मान है। आप मुझे बताएं, IAS अधिकारी 60 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं। शरद पवार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति में भी भाजपा नेता 75 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं। आप लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का उदाहरण देख सकते हैं... इससे नई पीढ़ी को आगे बढ़ने का मौका मिलता है... आप (शरद पवार) हमें अपना आशीर्वाद दें... लेकिन आप 83 वर्ष के हैं, क्या आप रुकने वाले नहीं हैं?.. हमें अपना आशीर्वाद दें और हम प्रार्थना करेंगे कि आपकी उम्र लंबी हो।
इसे भी पढ़ें: Maharashtra: बीजेपी से हाथ मिलाने पर बोले प्रफुल्ल पटेल, जब हम शिवसेना की विचारधारा को स्वीकार कर सकते हैं तो...
शरद पवार ने क्या कहा
शरद पवार ने अपने गुट के विधायकों को संबोधित करते हुए साफ तौर पर कहा कि जो शिवसेना के साथ हुआ, वहीं एनसीपी के साथ हुआ है। उन्होंने कहा कि अजित पवार को मुझसे बात करनी चाहिए थी। अगर सहमत नहीं थे तो बातचीत से हल निकाला जा सकता था। गलती को सुधारना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आपने गलत काम किया है तो आप सजा के लिए तैयार रहें। शरद पवार ने कहा कि पीएम मोदी ने एक भोपाल की रैली में एनसीपी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। अगर एनसीपी भ्रष्ट पार्टी है तो सरकार में क्यों शामिल किया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आपने (बीजेपी) एनसीपी को भ्रष्ट कहा। तो, अब आपने राकांपा के साथ गठबंधन क्यों किया है?...उद्धव ठाकरे के साथ जो हुआ वह दोहराया गया है। उन्होंने कहा कि अगर अजित पवार को कोई समस्या थी तो उन्हें मुझसे बात करनी चाहिए थी। अगर उसके मन में कुछ था तो वह मुझसे संपर्क कर सकता था।
अन्य न्यूज़