मध्यप्रदेश के बीजेपी प्रभारी ने सीनियर नेताओं को लेकर दिया बयान, कहा - जिन्हें नहीं मिली है जगह वे सब है नालायक

Murlidhar rao
सुयश भट्ट । Sep 9 2021 3:42PM

मुरलीधर राव ने कहा कि जिन्होंने लगातार 4-5 बार सांसद, विधायक बने, लगातार प्रतिनिधित्व किया, उनके पास रोने के लिए कुछ नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे नेता अगर कहें कि उन्हें मौका नहीं मिला तो उनसे बड़ा नालायक कोई नहीं है।

भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव का एक अजीब बयान सामने आया है। मुरलीधर राव ने मंत्रिमंडल और संगठन में जगह नहीं पाने वाले सीनियर नेताओं की नाराजगी को लेकर दो टूक कहा है।

इसे भी पढ़ें:मध्यप्रदेश सहित 6 सीटों पर राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना हुई जारी, निर्वाचन आयोग ने घोषित की तारीख 

आपको बता दें कि मुरलीधर राव ने कहा कि जिन्होंने लगातार 4-5 बार सांसद, विधायक बने, लगातार प्रतिनिधित्व किया, उनके पास रोने के लिए कुछ नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे नेता अगर कहें कि उन्हें मौका नहीं मिला तो उनसे बड़ा नालायक कोई नहीं है और इसके साथ ही उन्हें मौका मिलना भी नहीं चाहिए।

इसे भी पढ़ें:MP बीजेपी अध्यक्ष ने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा,गौरव दिवस कार्यक्रम का दिया उन्हें न्यौता 

दरअसल भोपाल में गुरुवार को बीजेपी ने साइबर को लेकर एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में आईटी से जुड़े कार्यकर्ताओं साथ प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन समन्वय भवन में किया गया है। जानकारी के अनुसार कार्यक्रम का विषय कट्टरपंथी इस्लाम का राजनीतिक उदय एवं भारतीय सुरक्षा के लिए चुनौतियां है

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़