Madhya Pradesh: सतना में इमारत गिरने से एक व्यक्ति की मौत, पांच घायल

building Collapse
Creative Common

चौहान ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना तब हुई, जब मंगलवार रात बाजार बंद होने के बाद इमारत के भूतल पर एक दुकान में नवीनीकरण का काम चल रहा था।

 मध्य प्रदेश के सतना शहर में एक इमारत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार आधी रात को सिटी कोतवाली पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत एक बाजार में तीन मंजिला इमारत ढह गई।

कोतवाली थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी के अनुसार, इमारत ढहने से एक मजदूर की मौत हो गई, जिसकी पहचान सतना जिले के सिंहपुर गांव के रहने वाले छोटेलाल कुशवाह के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि कुशवाह का शव बुधवार तड़के मलबे से बाहर निकाला गया। नगर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक, हादसे की चपेट में आए पांच लोगों को बचाया गया है। उन्हें चोटें आई हैं और अस्पताल में उनका इलाज जारी है।

चौहान ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना तब हुई, जब मंगलवार रात बाजार बंद होने के बाद इमारत के भूतल पर एक दुकान में नवीनीकरण का काम चल रहा था।

सतना नगर निगम के आयुक्त अभिषेक गहलोत ने कहा कि अधिकारियों को सूचना मिली थी कि इमारत में कुछ मजदूर फंसे हुए हैं, जिसके बाद नगर निकाय, जिला प्रशासन और पुलिसकर्मियों के दल ने बचाव अभियान शुरू किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़