मध्य प्रदेश उपचुनाव: भाजपा 20, कांग्रेस सात और बसपा एक सीट पर आगे
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 10 2020 12:40PM
प्रदेश के तीन मंत्री एदल सिंह कंषाना (सुमावली), गिर्राज दंडोतिया (दिमनी) और ओपीएस भदौरिया (मेहगांव) अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवारों से पीछे चल रहे हैं।
भोपाल। मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मंगलवार को हो रही वोटों की गिनती में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी 20 सीटों पर, कांग्रेस सात सीटों पर तथा बसपा एक सीट पर आगे हैं। प्रदेश के तीन मंत्री एदल सिंह कंषाना (सुमावली), गिर्राज दंडोतिया (दिमनी) और ओपीएस भदौरिया (मेहगांव) अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवारों से पीछे चल रहे हैं।
मुरैना से बसपा के उम्मीदवार राम प्रकाश राजौरिया 3,029 मतों से आगे हैं। अब तक प्राप्त रुझानों में भाजपा के उम्मीदवार 20 सीटों पर आगे चल रहे हैं। वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार सुमावली, दिमनी, अंबाह, गोहद, करैरा और ब्यावरा विधानसभा सीटों पर आगे चल रहे हैं। इस उपचुनाव में प्रदेश सरकार के 12 मंत्री सहित कुल 355 उम्मीदवार मैदान में हैं। कोविड-19 महामारी के भय के बावजूद तीन नंवबर को हुए मतदान में कुल 70.27 फीसदी मतदान हुआ था।#MadhyaPradeshBypolls: BJP leaders, including CM Shivraj Singh Chouhan, exchange sweets at their Bhopal office as trends show the party leading on 19 of the 28 seats.
— ANI (@ANI) November 10, 2020
Congress is leading on 8 & BSP on one.
In the 230-member assembly, BJP at present has 107 MLAs & Congress 87. pic.twitter.com/A0BCWcGC9Y
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़