दिल्ली के एक बैंक में घुसा चार फुट लंबा सांप, मची अफरातफरी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 4 2021 6:13PM
दिल्ली के एक बैंक में सांप घुस गया।अधिकारियों ने तत्काल एक गैर सरकारी संगठन ‘वाइल्ड लाइफ एसओएस’ को इसकी सूचना दी जिसके बाद सांप पकड़ने के दो विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे। सांप को जंगल में छोड़ दिया गया है।
नयी दिल्ली। दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में स्थित एक बैंक में बृहस्पतिवार को चार फुट लंबा एक सांप आ गया जिससे अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। बैंक के एक अधिकारी ने बताया कि बेसमेंट की ओर जाने वाली सीढ़ी की रेलिंग से सांप लिपटा हुआ मिला। अधिकारियों ने तत्काल एक गैर सरकारी संगठन ‘वाइल्ड लाइफ एसओएस’ को इसकी सूचना दी जिसके बाद सांप पकड़ने के दो विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे। सांप को जंगल में छोड़ दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: हिंद महासागर क्षेत्र के देशों को हथियार की आपूर्ति करने के लिये भारत तैयार : राजनाथ सिंह
संगठन के सह संस्थापक और सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने कहा, “हालांकि यह सांप जहरीला नहीं होता, लेकिन कीलबैक सांपों को छेड़ने पर यह आक्रामक हो जाते हैं और आत्मरक्षा में काट सकते हैं। इस प्रकार के सांपों को पकड़ने में सावधानी बरतनी होती है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़