पीएम केयर्स फंड में योगदान के लिये लोकसभा अध्यक्ष ने सचिवालय कर्मियों की सराहना की
लोकसभा अध्यक्ष ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘ लोकसभा सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने निर्णय लिया है कि वे अपना एक दिन का वेतन पीएम केयर्स फंडके लिए प्रदान करेंगे।
नयी दिल्ली, एक अप्रैल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोरोना वायरस महामारी से मुकाबला करने के उद्देश्य से पीएम केयर्स फंड में अपने एक दिन के वेतन का योगदान देने पर लोकसभा सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की है।
इसे भी पढ़ें: निजामुद्दीन मरकज में उत्तराखंड से शामिल सभी 26 लोग अभी दिल्ली में ही : पुलिस
लोकसभा अध्यक्ष ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘ लोकसभा सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने निर्णय लिया है कि वे अपना एक दिन का वेतन पीएम केयर्स फंडके लिए प्रदान करेंगे।
इसे भी पढ़ें: तबलीगी जमात पर बोले योगी- जिन्होंने तथ्य छुपाए, उनके खिलाफ हो कानूनी कार्रवाई
कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए यह धनराशि करीब 45 लाख रुपए की होगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के लिए मैं उनको धन्यवाद देता हूं।लोक सभा सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने निर्णय लिया है कि वे अपना एक दिन का वेतन पीएम केयर्स फंड (PM CARES Fund) के लिए प्रदान करेंगे।यह धनराशि करीब 45 लाख रुपए की होगी।कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के लिए मैं उनका धन्यवाद व्यक्त करता हूं।
— Om Birla (@ombirlakota) April 1, 2020
अन्य न्यूज़