अनमोलप्रीत सिंह का कारनामा, 35 गेंदों में ठोका तूफानी शतक, यूसुफ पठान का ये रिकॉर्ड तोड़ा

Anmolpreet singh
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Dec 21 2024 4:17PM

दरअसल, अनमोलप्रीत सिंह सबसे तेज लिस्ट ए शतक लगाने वाले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम ग्राउंड ए में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की है। अनमोलप्रीत ने अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज हो गया है, जहां पहले ही मैच में पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह ने बड़ा कारनामा कर दिया है। दरअसल, अनमोलप्रीत सिंह सबसे तेज लिस्ट ए शतक लगाने वाले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम ग्राउंड ए में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की है। अनमोलप्रीत ने अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने 12 चौकों और 9 छक्कों की मदद से पंजाब को 9 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 

 

अनमोलप्रीत ने सिर्फ 35 गेंदों में शतक पूरा किया। लिस्ट ए में ये तीसरा सबसे तेज शतक है। ऑस्ट्रेलिया के जेक फ्रेजर-मैकगर्क और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स इस लिस्ट में पहले और दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। जेक ने 29 गेंद में और एबी डिविलियर्स इस लिस्ट में पहले और दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। जेक ने 29 गेंद में और एबी ने 31 गेंदों में शतक ठोका था। इससे पहले किसी भारतीय द्वारा बनाया गया सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम था, उन्होंने 2009-10 में विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ बड़ौदा की ओर से खेलते हुए 20 गेंदों में शतक बनाया था। 

 

पंजाब को 50 ओवर में 165 रनों का लक्ष्य हासिल करना था और अनमोलप्रीत सिंह ने ज्यादातर रन बनाए। अनमोलप्रीत सिंह ताबड़तोड़ शॉट खेलते हुए नजर आए। उन्होंने 35 गेंद में अपना शतक पूरा किया और 115 रन बनाकर नाबाद लौटे। पंजाब ने 12.5 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़