तबलीगी जमात पर बोले योगी- जिन्होंने तथ्य छुपाए, उनके खिलाफ हो कानूनी कार्रवाई
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक योगी ने एक विशेष बैठक में कहा कि जमात से वापस आए लोगों की युद्ध स्तर पर तलाश करके उनकी पड़ताल की जाए। जिन लोगों ने तथ्यों को छुपाया है, उनके ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि मानवता के ख़िलाफ़ किसी भी तरह की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिन लोगों ने मानवता के ख़िलाफ़ जाकर कार्य किया है, उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने ‘‘सीएम पोर्टल’’ के अलावा हर ज़रूरतमंद की मदद के लिए तत्काल एक टोल फ़्री नंबर शुरू करने का आदेश दिया और कहा कि कंट्रोल रूम शुरू कर पूरे प्रदेश की विधिवत निगरानी की जाए। उन्होंने आश्रय स्थलों में रहने वाले लोगों के संदर्भ मेंकहा किविशेषज्ञों, डॉक्टरों, सामाजिक अध्ययन के विद्वानों की मदद से हर कैंप में उनकी ‘काउंसलिंग’हो।
मुख्यमंत्री ने लॉक डाउन के दौरान पूरे प्रदेश में विधिवत साफ-सफ़ाई के आदेश दिए और कहा कि नियमित तौर पर फ़ॉगिंग कराई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पशुओं के चारों को लेकर कहीं कोई कमी नहीं होनी चाहिए। पर्याप्त चारा मौजूद है और इसका पूरा उपयोग होना चाहिए। फ़सल की कटाई के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि मंडियों को तैयार रखा जाए और ख़रीदारी के लिए जल्द से जल्द सारी तैयारियां सुनिश्चित करा ली जाएं।मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी अपने सरकारी आवास, लखनऊ पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस के संबंध में समीक्षा बैठक की एवं खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा प्रदेश में आज से वितरित किए जाने वाले राशन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। pic.twitter.com/9iV8kE4Bfq
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 1, 2020
अन्य न्यूज़