Virat Kohli का नया हेयरस्टाइल देखा क्या? बॉक्सिंग डे टेस्ट में नए लुक में नजर आएंगे किंग कोहली- Video

Virat Kohli new hairstyle
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Dec 21 2024 4:03PM

विराट कोहली किसी न किसी कारण अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। मौजूदा समय में वह भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हैं। जहां उन्होंने पहले टेस्ट में शतकीय पारी खेली लेकिन उसके बाद के टेस्ट मैचों में उनका बल्ला शांत रहा। वहीं भारतीय टीम मेलबर्न पहुंच गई है जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलना है।

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली किसी न किसी कारण अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। मौजूदा समय में वह भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हैं। जहां उन्होंने पहले टेस्ट में शतकीय पारी खेली लेकिन उसके बाद के टेस्ट मैचों में उनका बल्ला शांत रहा। वहीं भारतीय टीम मेलबर्न पहुंच गई है जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलना है। साथ ही विराट कोहली ने बॉक्सिंग डे से पहले अपना हेयरस्टाइल चेंज किया है, जो की सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 

मेलबर्न टेस्ट से पहले विराट कोहली ने नया लुक अपनाया है। हेयरस्टाइलिस्ट जॉर्डन टैबकमैन द्वारा हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें वह कोहली का एक शानदार हेयर मेकओवर करवाते हुए दिख रहे हैं। विराट कोहली ज्यादातर बार मुंबई में अपने पसंदीदा हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम से हेयरकट करवाते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन इस बार वह मेलबर्न में द बार्बर क्लब पोर्ट गए, जहां उन्होंने स्टाइलिस्ट जॉर्डन तबाकमैन से अपना हेयरकट करवाया है। सोशल मीडिया पर विराट कोहली के नए हेयरस्टाइल को लोग काफी पंसद कर रहे हैं। 

जॉर्डन ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा कि, किंग्स का नया क्राउन, विराट कोहली हमेशा मिलकर अच्छा लगता है। सोशल मीडिया पर फैंस और फॉलोअर्स ने कोहली के नए लुक की काफी तारीफ की है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़