Lok Sabha polls 2024: चुनाव आयोग के सामने 4M फॉर्मूला, कैसे निपटेगा ECI

Lok Sabha polls
Creative Common
अभिनय आकाश । Mar 16 2024 5:06PM

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को कहा कि लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से सात चरणों में होंगे और नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे। अन्य चरण 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को होंगे।

चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव आयोग के सामने सबसे बड़ी चुनौती स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना है और आयोग ने निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चार तरीकों बाहुबल, धन, गलत सूचना और एमसीसी उल्लंघन को अपनाया है। उन्होंने कहा कि अगर चुनाव के दौरान कहीं भी हिंसा होती है तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को कहा कि लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से सात चरणों में होंगे और नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे। अन्य चरण 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को होंगे। 

इसे भी पढ़ें: चुनाव तारीखों के ऐलान पर क्यों भड़के उमर अब्दुल्ला, एक देश एक चुनाव का जिक्र कर क्या कहा

अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव 19 अप्रैल को और आंध्र प्रदेश में 13 मई को होंगे। कुमार ने दो नए चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू की उपस्थिति में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ओडिशा विधानसभा के चुनाव चार चरणों में 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को होंगे। 26 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव भी होंगे। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। 

इसे भी पढ़ें: PM Modi in Kalaburagi | कर्नाटक की जनता ने बीजेपी को रिकॉर्ड संख्या में सीटें जिताने का संकल्प लिया, पीएम मोदी का कलबुर्गी रैली मे दावा

4 एम से कैसे निपटेगा चुनाव आयोग

चुनाव में हिंसा का कोई स्थान नहीं, सख्ती से निपटेंगे

दूसरा नहीं डाल पाएगा आपका वोट

पैसा बांटने पर होगी पैनी नजर

11 चुनाव में 3400 करोड़ जब्त

हर जिले में एक कंट्रोल रूम

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़