Afghanistan Border पर रूस ने उतार दी अपनी सेना, भारत भी तैयार!

अफ़ग़ानिस्तान में चीन के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए भारत कूदा और उसके बाद भारत और चीन को अफगानिस्तान में रोकने के लिए अमेरिका कूद पड़ा। मगर अब अमेरिका को आने से रोकने के लिए रूस ने भी अपनी सेना अफगानिस्तान की सीमा पर बैठा दी है। दरअसल, ये सारा बवाल दुनिया के सबसे स्ट्रेटजिक एयर बेस में से एक बगराम एयरबेस में कब्जे के लिए हो रहा है।
भारत के पड़ोसी देश अफगानिस्तान में हलचल मच गई है। अफगानिस्तान की सीमा पर रूस ने अपनी सेना भेज दी है। रूस की सेना ने तजाकिस्तान के साथ मिलकर अफगानिस्तान की सीमा पर जबरदस्त युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है। इस युद्धाभ्यास में ड्रोन, टैंक, 24 हेलीकॉप्टर सहित कई खतरनाक सैन्य उपकरण मैदान में उतार दिए गए हैं। लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ है कि रूस को अफगानिस्तान के पास अपनी सेना भेजनी पड़ गयी है। लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ है कि अफगानिस्तान के पास रूस को अपनी सेना भेजनी पड़ गई है और क्या भारत अफगानिस्तान में आने वाले तूफान से निपटने के लिए तैयार है?
इसे भी पढ़ें: Ukraine का दावा, Russia ने कीव में एक भारतीय दवा कंपनी के गोदाम पर हमला कर उसे नष्ट कर दिया
अफ़ग़ानिस्तान में चीन के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए भारत कूदा और उसके बाद भारत और चीन को अफगानिस्तान में रोकने के लिए अमेरिका कूद पड़ा। मगर अब अमेरिका को आने से रोकने के लिए रूस ने भी अपनी सेना अफगानिस्तान की सीमा पर बैठा दी है। दरअसल, ये सारा बवाल दुनिया के सबसे स्ट्रेटजिक एयर बेस में से एक बगराम एयरबेस में कब्जे के लिए हो रहा है। अफगानिस्तान के बगराम एयरबेस भारत के बेहद नजदीक है। बगराम एयरबेस से भारत, रूस, चीन, ईरान पाकिस्तान, सेंट्रल एशिया और यहां तक कि यूरोप पर भी नजर रखी जा सकती है। रणनीति के हिसाब से ये दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण इलाकों में से एक है।
इसे भी पढ़ें: एक तरफ ब्रिटेन ने किया सैन्य मदद का ऐलान तो दूसरी तरफ प्रिंस हैरी अघोषित यात्रा पर पहुंचे यूक्रेन, जानें वजह
2021 में अमेरिकी सेना के अफ़ग़ानिस्तान छोड़ने के बाद चीन बगराम एयरबेस पर कब्जे की कोशिश में लगा हुआ है क्योंकि चीन बगराम एयरबेस के पास ही अपनी एक न्यूक्लियर फैसिलिटी बना रहा है। इस खबर ने अमेरिका के होश दिए क्योंकि यह इलाका कभी अमेरिका के कब्जे में था। अमेरिका के 20 साल तक चले अफगानिस्तान युद्ध के दौरान बगराम एयरबेस अमेरिकी सेना का गढ़ था। 20 सालों तक अमेरिका ने अफगानिस्तान और उसके आस पास के देशों पर जितने ऑपरेशन किये हैं वो बगराम एयरबेस पर बैठकर ही किये हैं।
इसे भी पढ़ें: रूस को भारत के साथ कई क्षेत्रों में सहयोग विकसित होने की उम्मीद: विदेश मंत्रालय
बगराम एयरबेस अमेरिका के लिए कितना महत्वपूर्ण है यह डोनाल्ड ट्रंप के बयान से ही समझ आता है डोनाल्ड ट्रंप कई बार कह चुके हैं कि बाइडेन ने गलत तरीके से अफगानिस्तान को छोड़ा। ट्रम्प ने कहा कि बगराम एयरबेस को छोड़ना अमेरिका की सबसे बड़ी भूल है क्योंकि यहां पर चीन आकर बैठ गया है। ऐसे में खबर आई है कि बगराम एयरबेस पर अमेरिका ने अपना एक मिलिट्री विमान उतार दिया है। दावा किया जा रहा है कि अमेरिकी सेना का सी 17 ग्लोब मास्टर विमान बगराम में उतरा है। अमेरिका फिर से बगराम एयरबेस पर कब्जा चाहता है। यहां से वो रूस, चीन, ईरान और कुछ हद तक भारत पर नियंत्रण रखना चाहता है। इस काम के लिए अमेरिका पाकिस्तान से मदद ले सकता है। यह खबर सुनते ही रूस भी एक्टिव हो गया क्योंकि 1950 में चल रही जंग के चलते रूस ने हीं बगराम एयरबेस बनाया था। बगराम एयरबेस सोवियत संघ का भी गढ़ रहा है।
अन्य न्यूज़