लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए चिदंबरम ने दी सरकार को सलाह

P Chidambaram

चिदंबरम ने कांग्रेस कार्य समिति के हालिया प्रस्ताव का हवाला देते हुए कहा, 'सीडब्ल्यूसी ने अपने प्रस्ताव में कहा कि सीमित स्तर पर जांच एक त्रुटिपूर्ण रणनीति है। महामारी विशेषज्ञों ने व्यापक और तेजी से जांच की मांग की है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने रविवार को सरकार से आग्रह किया कि कोरोना वायरस की बड़े पैमाने पर जांच की जाए क्योंकि ऐसा करने से ही लॉकडाउन प्रभावी साबित होगा। उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं तेजी से एंटीबॉडी टेस्ट कराने के लिए आईसीएमआर द्वारा सरकार को दी गयी सलाह का स्वागत करता हूं। कई चिकित्सकों के अनुसार यह सलाह लंबित थी।' 

इसे भी पढ़ें: गुजरात में कोविड-19 के नए मामलों में से 10 का संबंध तबलीगी जमात से

चिदंबरम ने कांग्रेस कार्य समिति के हालिया प्रस्ताव का हवाला देते हुए कहा, 'सीडब्ल्यूसी ने अपने प्रस्ताव में कहा कि सीमित स्तर पर जांच एक त्रुटिपूर्ण रणनीति है। महामारी विशेषज्ञों ने व्यापक और तेजी से जांच की मांग की है। आज से ही सरकार को तेजी से जांच शुरू कर देना चाहिए।' उन्होंने कहा कि लॉकडाउन तभी प्रभावी होगा जब हम जांच, पड़ताल करेंगे, पृथक करेंगे और इलाज करेंगे। यह जापान, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर से मिला सबक है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़