Jammu-Kashmir में दूरदराज के क्षेत्रों में सड़कें बनने से ग्रामीणों का जीवन हो गया आसान

Kashmir Roads
Prabhasakshi

उधमपुर की बात करें तो यहां प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत पहली सड़क बनी है जिससे स्थानीय लोग खूब खुश नजर आ रहे हैं। सड़क बन जाने से बच्चों का स्कूल तक जाना, किसानों का अपनी फसल को बाजार तक ले जाना आसान हो गया है।

जम्मू-कश्मीर में बदले माहौल में विकास की धारा सिर्फ बड़े शहरों तक ही नहीं बल्कि सुदूर क्षेत्रों तक भी पहुँच रही है जिससे दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों के जीवन में बड़ा बदलाव आ रहा है। राजौरी इलाके में बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने 8.6 किलोमीटर का जो रोड़ बनाया है उससे ग्रामीणों की दशकों पुरानी समस्या का हल निकल गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क सरकार की ओर से एक बड़े तोहफे के समान है। इस सड़क के बन जाने से एलओसी से सटे इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों का शहर आना-जाना आसान हो गया है।

इसे भी पढ़ें: Kashmir में Parwaz Scheme से युवाओं को हो रहा बड़ा लाभ, आदिवासी कश्मीरी युवक ने पहले ही प्रयास में पास की JKAS परीक्षा

दूसरी ओर, उधमपुर की बात करें तो यहां प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत पहली सड़क बनी है जिससे स्थानीय लोग खूब खुश नजर आ रहे हैं। सड़क बन जाने से बच्चों का स्कूल तक जाना, किसानों का अपनी फसल को बाजार तक ले जाना आसान हो गया है। साथ ही आम लोग अब किसी भी समय अपने गांव से शहर और शहर से गांव तक आ जा सकते हैं पहले उन्हें कच्चे रास्ते का इस्तेमाल करने के लिए उजाला होने तक का इंतजार करना पड़ता था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़