तमिलनाडु में 5,000 से कम कोरोना के मामले, आंध्र प्रदेश में 2,224 नये केस

Tamil Nadu

तमिलनाडु में कोविड-19 मामलों में गिरावट सोमवार को भी जारी रही, जिसमें राज्य में संक्रमण के नए मामलों के साथ-साथ उपचाराधीन मरीजों दोनों में गिरावट देखी गई। राज्य में संक्रमण के 4,804 नए मामले आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 24,70,678 हो गए।

चेन्नई, अमरावती। तमिलनाडु में कोविड-19 मामलों में गिरावट सोमवार को भी जारी रही, जिसमें राज्य में संक्रमण के नए मामलों के साथ-साथ उपचाराधीन मरीजों दोनों में गिरावट देखी गई। राज्य में संक्रमण के 4,804 नए मामले आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 24,70,678 हो गए। इस बीच आंध्र प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 2,224 नए मामले सामने आए और 31 लोगों की मौत हुई। राज्य में 98 लोगों की संक्रमण से मौत के साथ मृतक संख्या बढ़कर 32,388 हो गई। तमिलनाडु में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 40,954 है।

इसे भी पढ़ें: बाबा साहब सांस्कृतिक केंद्र का शिलान्यास भाजपा सरकार की नाटकबाजी: मायावती

राज्य सरकार के एक बुलेटिन के अनुसार, 6,553 कोविड​​-19 रोगियों को आज छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 23,97,336 हो गई। तमिलनाडु के चिकित्सा और परिवार कल्याण मंत्री एम सुब्रमण्यन ने कहा कि मुख्य मंत्री एमके स्टालिन के नेतृत्त्व में सरकार द्वारा किए गए उपायों के कारण राज्य में संक्रमण तेजी से घट रहा है। इसके अलावा, आंध्र प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 2,224 नए मामले सामने आए और 31 लोगों की मौत हुई। राज्य में संक्रमण के कुल 18,82,096 मामले हो चुके हैं। संक्रमण दर तीन प्रतिशत रही, जो तीन महीने से अधिक समय में सबसे कम है।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र की आधारशिला रखी

राज्य सरकार के एक बुलेटिन में कहा गया कि इसके अलावा, राज्य में 24 घंटे में 4,714 मरीज ठीक हुए और 31 मरीजों की मौत हो गई।अब तक कुल 2.18 करोड़ जांच हो चुकी है। राज्य में अब तक कुल 18,27,214 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं और ठीक होने की दर 96.95 प्रतिशत हो गई। राज्य में अब तक 12,630 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिससे प्रदेश में मृत्यु दर 0.67 प्रतिशत है। आंध्र प्रदेश में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 42,252 रह गई है।

इस बीच, आंध्र प्रदेश के प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) अनिल कुमार सिंघल ने सोमवार को कहा कि आंध्र प्रदेश में ब्लैक फंगस (काला कवक) के मामले बढ़कर 3,364 हो गए हैं और 253 लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि म्यूकोर्मिकोसिस (काले कवक) के मामले कम हो रहे हैं क्योंकि राज्य में कोविड -19 संक्रमण कम होने लगा है।सामने आए कुल मामलों में से 1,635 मरीजों के ठीक होने के बाद अब केवल 1,418 मामले रह गए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़