अब मामा की बारी, दिल्ली में हो रही विदाई की तैयारी? जल्द बुलाई जा सकती है BJP विधायक दल की बैठक

MP BJP
अभिनय आकाश । Nov 17 2021 4:41PM

मध्य प्रदेश को लेकर इन दिनों अटकलों का बाजार खूब गर्म है। कहा जा रहा है कि यहां भी बाकी राज्यों की तरह बदलाव हो सकता है। इन अटकलों के बीच प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने पार्टी चीफ जेपी नड्डा से मुलाकात की है।

मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा आज दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी विधायक दल की  बैठक जल्द ही बुलाई जा सकती है। एक संभावित तारीख अगले हफ्ते की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्टी को अभी इस पर फैसला लेना है कि बैठक कब बुलाई जाए। विधानसभा और लोकसभा के उपचुनाव हुए थे। उन उपचुनावों के बाद ये पहली बैठक है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश को लेकर इन दिनों अटकलों का बाजार खूब गर्म है। कहा जा रहा है कि यहां भी बाकी राज्यों की तरह बदलाव हो सकता है।

उपचुनाव में चला शिवराज का जादू

मध्‍य प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों के उपचुनाव में चार में से तीन सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है। वहीं, एक सीट कांग्रेस के खाते में गई। नतीजों से स्‍पष्‍ट है कि उपचुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जादू चला। उपचुनाव के शिवराज ने पांच स्थानों पर रात्रि विश्राम किया और 39 सभाएं की थीं। 

इसे भी पढ़ें: अंबाला जेल की मिट्टी से बनी गोडसे की मूर्ति ग्वालियर में होगी स्थापित, हर राज्य में बलिदान धाम का निर्माण

शिवराज लगा चुके हैं दिल्ली दरबार के चक्कर

बीते कुछ महीनों के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली दरबार के कई चक्कर भी लगाए हैं और केंद्रीय नेतृत्व से विचार विमर्श भी किया है। बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में एमपी में बीजेपी की हार हुई थी। हालांकि सिंधिया के विद्रोह के बाद बीजेपी की दोबारा सत्ता में वापसी हो गई थी। पार्टी की तरफ से शिवराज को सीएम बनाकर साफ कर दिया गया था कि वही सूबे के बड़े नेता हैं। इससे पहले भी शिवराज तीन बार राज्य के सीएम रह चुके हैं।  

अन्य राज्यों की तर्ज पर  बदलाव

बीजेपी नेतृत्व ने हाल में उत्तराखंड और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बदले थे। उत्तराखंड में तो अगले साल की शुरुआत में ही चुनाव है, जबकि कर्नाटक में येदुरप्पा को उनकी उम्र के चलते बदलाव किया गया है। मध्यप्रदेश में यह दोनों कारण नहीं है, लेकिन पार्टी के संगठन के लिहाज से सबसे मजबूत माने जाने वाले राज्य में बीजेपी अगले चुनाव को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़