योगी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर आम आदमी पार्टी विधायक पर मुकदमा दर्ज

a

अधिवक्ता की शिकायत पर थाना सेक्टर-20 में आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर दिल्ली से उत्तर प्रदेश जा रहे लोगों को लेकर आप विधायक ने यूपी के सीएम पर आपत्तिजनक ट्वीट किया था।

नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी लिखने के मामले में दिल्ली के आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक राघव चड्ढा के खिलाफ थाना सेक्टर-20 में एक अधिवक्ता ने आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) संकल्प शर्मा ने बताया कि अधिवक्ता प्रशांत उमराव ने थाना सेक्टर-20 में रिपोर्ट दर्ज कराई है, कि आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाला है।

इसे भी पढ़ें: भाजपा इस नेता को दिल्ली से प्रवासी मजदूरों के पलायन में साजिश नजर आती है

उन्होंने बताया कि अधिवक्ता की शिकायत पर थाना सेक्टर-20 में आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर दिल्ली से उत्तर प्रदेश जा रहे लोगों को लेकर आप विधायक ने यूपी के सीएम पर आपत्तिजनक ट्वीट किया था। आरोप है कि पोस्ट में राघव ने लिखा था कि दिल्ली से यूपी जाने वाले लोगों को यूपी के मुख्यमंत्री दौड़ा-दौड़ा कर पिटवा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: बेंगलुरु महानगरपालिका ने बुखार की जांच के लिए 31 क्लिनिक खोले

यूपी के सीएम कह रहे हैं कि तुम दिल्ली क्यों गए थे। शर्मा ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, आप के सूत्रों का कहना है कि विधायक ने टि्वटर से अपना पोस्ट हटा दिया है। उनके अनुसार दबाव बनाने के लिए विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़