बेंगलुरु महानगरपालिका ने बुखार की जांच के लिए 31 क्लिनिक खोले

मम

बृहत बेंगलुरु महानगरपालिके (बीबीएमपी) ने रविवार को शहर में 31 ज्वर क्लिनिक शुरू किए। युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए बीबीएमपी ने इन अस्पतालों को शुरू करने की घोषणा के एक दिन बाद ये क्लिनिक स्थापित किए।

बेंगलुरु। बृहत बेंगलुरु महानगरपालिके (बीबीएमपी) ने रविवार को शहर में 31 ज्वर क्लिनिक शुरू किए। युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए बीबीएमपी ने इन अस्पतालों को शुरू करने की घोषणा के एक दिन बाद ये क्लिनिक स्थापित किए। महानगरपालिका ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि ये क्लिनिक सरकारी छुट्टी समेत सप्ताह के सभी दिन सुबह नौ बजे से शाम साढ़े चार बजे तक काम करेंगे। इनमें बुखार की जांच के लिए शिविर लगाए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे ने कहा- हम प्रवासी मजदूरों की देखभाल करेंगे, महाराष्ट्र छोड़कर नहीं जाएं

बीबीएमपी ने कहा कि ये क्लिनिक सभी जरूरी उपकरणों से लैस हैं और इनमें पर्याप्त संख्या में चिकित्सक एवं पराचिकित्सक हैं। इसने एक बयान में कहा, “विशेष आयुक्त डॉ रवि कुमार सुरपुर के मार्गदर्शन में बेंगलुरु में ज्वर क्लिनिक स्थापित किए गए हैं जिनकी मदद से अवसंरचना में सुधार आएगा और बंद के दौरान प्रथम प्रतिक्रिया क्लिनिकों की संख्या बढ़ेगी।” बीबीएमपी ने कहा कि महानगरपालिका के 187 स्वास्थ्य केंद्रों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान दवाओं, शिष्टाचार, कर्मचारियों की उपलब्धतता, साफ-सफाई एवं निगरानी जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।

इसे भी पढ़ें: चार नए मामलों के साथ गौतमबुद्ध नगर में संक्रमितों की संख्या 31 हुई

बीबीएमपी ने यह भी बताया कि शहर में 17 होटलों की पहचान की गई है जो कोविड-19 मरीजों को पृथक रखने के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे। होटलों में जितने मरीज रखे जाएंगे उस हिसाब से इनको भुगतान किया जाएगा। महानगरपालिका ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि बीबीएमपी ने कोरोना वायरस के मरीजों से निपटने के लिए ‘वॉर रूम’ बनाए हैं। यहां तैनात डॉक्टरों को कोविड-19 के लक्षण वाले मरीजों को देखने का प्रशिक्षण दिया गया है। नगर निकाय ने बताया कि 187 फ्रंटलाइन योद्धाओं को साथ-साथ प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़