BJP ने किया लोकसभा चुनाव अभियान का शुभारंभ, 'सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी का चुनते हैं' थीम सॉन्ग लॉन्च

Modi Nadda
ANI

हम आपको बता दें कि नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर डिजिटल रूप से आयोजित नव मतदाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं देख पा रहा हूं कि बड़ी संख्या में बेटियां आज इस कार्यक्रम से जुड़ी हुई हैं।

भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए आज से अपने चुनावी अभियान का शंखनाद कर दिया। भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में पार्टी की अभियान थीम "सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं" को लॉन्च किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस अभियान को जनभावना के अनुरूप अपनाया है। उन्होंने कहा कि इस नए अभियान का विषय 'मोदी की गारंटी' है जिसको जनता के बीच स्वीकार्यता मिल रही है।

हम आपको बता दें कि नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर डिजिटल रूप से आयोजित नव मतदाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं देख पा रहा हूं कि बड़ी संख्या में बेटियां आज इस कार्यक्रम से जुड़ी हुई हैं। आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस है। इस महत्वपूर्ण दिन देश के सबसे युवा मतदाताओं के बीच आना अपने आप में ऊर्जा से भर देने वाला है। मैं आप सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बहुत-बहुत बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि 18 से 25 वर्ष की आयु ऐसी होती है जब किसी का भी जीवन बहुत से बदलावों का साक्षी बनता है। उन्होंने कहा कि 

इन्हीं बदलावों के बीच आप सभी को एक और जिम्मेदारी साथ-साथ निभानी है। ये जिम्मेदारी दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी में भागीदारी की है।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Congress ने चुनाव आयोग पर किया हमला तो ऐसा पलटवार मिला जिसे विपक्षी दल याद रखेंगे

इससे पहले नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री ने हम सबके सामने बहुत ही महत्वपूर्ण लक्ष्य रखा है- वो है सक्षम भारत, आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत। उन्होंने कहा कि इस सपने को साकार करने का सामर्थ्य दुनिया ने देखा है और लोहा भी माना है। मुझे पूरा विश्वास है कि हम सक्षम भारत, आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत बनके रहेंगे। नड्डा ने कहा कि मैं तमाम नवमतदाताओं, जो लगभग 5,800 स्थानों से बड़ी संख्या में डिजिटल माध्यम से जुड़े हैं, का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत भी करता हूं। नड्डा ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि आज जो थीम सॉन्ग लॉन्च किया गया है उसे देशवासियों तक पहुँचाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सपनों को वास्तविकता में बदल दिया है। उन्होंने कहा कि वर्षों, दशकों यहां तक कि 500 साल पुराने सपनों को भी प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा किया है।

नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार की पहल ने करोड़ों सपनों को हकीकत में बदल दिया है। युवाओं ने स्टार्टअप और उद्यमशीलता ऋण के माध्यम से नौकरियां हासिल की हैं और आत्मनिर्भर बन गए हैं, किसान अपनी उपज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेच सकते हैं और उन्हें बीज से बाजार तक समग्र समर्थन मिल रहा है, महिलाओं का अब हर जगह प्रतिनिधित्व बढ़ गया है। गरीबों को गरीबी से बाहर निकाला गया है और अब वे सम्मान का जीवन जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के गीत के अलावा भी कई अन्य गीतों की योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में डिजिटल होर्डिंग्स, डिस्प्ले बैनर और डिजिटल फिल्में चरणबद्ध तरीके से जारी किए जाएंगे। इनमें से प्रत्येक इस बात को स्थापित करेगा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विशेष क्षेत्र में क्या हासिल किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़