केएनएलए के अंतिम शेष आतंकियों ने असम में आत्मसमर्पण किया: हिमंत बिस्वा सरमा
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 14 2021 7:43AM
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को कहा कि असम के कार्बी आंगलोंग जिले में कुकी नेशनल लिबरेशन आर्मी (केएनएलए) के अंतिम शेष आतंकवादियों ने शुक्रवार को आत्मसमर्पण कर दिया।
गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को कहा कि असम के कार्बी आंगलोंग जिले में कुकी नेशनल लिबरेशन आर्मी (केएनएलए) के अंतिम शेष आतंकवादियों ने शुक्रवार को आत्मसमर्पण कर दिया। सरमा ने कहा कि संगठन के 27 विद्रोहियों ने कार्बी आंगलोंग में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया और उनके पास चार असॉल्ट राइफल, पांच पिस्तौल और छह देसी बंदूकें सहित 17 हथियार थे।
इसे भी पढ़ें: राजधानी दिल्ली में स्थित अमेरिकी दूतावास में क्रेन का एक हिस्सा गिरने से दो की मौत
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और गृह मंत्री अमित शाह जी के मार्गदर्शन में हमने असम में स्थायी शांति की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यूपीआरएफ/केएनएलएफ (कुकी) के अंतिम शेष कैडरों ने आत्मसमर्पण किया और चार असॉल्ट राइफलों सहित 17 हथियार डीआईजी और एसपी, कार्बी आंगलोंग को सौंपे।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़