दार्जिलिंग में भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-55 का एक हिस्सा हुआ जमींदोज
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 25 2021 2:11PM
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-55 का एक हिस्सा जमींदोज हो गया। किसी के हताहत होने की अभी कोई खबर नहीं है। अधिकारी ने बताया कि तिनधरिया के पास गैरीगांव इलाके में करीब 40 मीटर राष्ट्रीय राजमार्ग तड़के जमींदोज हो गया।
सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-55 का एक हिस्सा जमींदोज हो गया। किसी के हताहत होने की अभी कोई खबर नहीं है। अधिकारी ने बताया कि तिनधरिया के पास गैरीगांव इलाके में करीब 40 मीटर राष्ट्रीय राजमार्ग तड़के जमींदोज हो गया।
इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए विशेषज्ञ समिति गठित
इस कारण सिलीगुड़ी और दार्जिलिंग को जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। सड़क सम्पर्क को बहाल करने में अभी समय लगेगा। उन्होंने बताया कि भूस्खलन के कारण दार्जिलिंग से सम्पर्क पूरी तरह टूटा नहीं है और वाहनों को अब रोहिणी होते हुए लंबे मार्ग से जाने को कहा जा रहा है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़