राघव चड्ढा पर कुमार विश्वास का पलटवार, बोले- मैंने जो कहा वह सच है, गलत लोगों ने मेरी पार्टी छीनी
कुमार विश्वास ने साफ तौर पर कहा कि मेरा राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। कोई भी जीत-हार सकता है। भाजपा हो, कांग्रेस हो और अकाली दल हो या फिर आम आदमी पार्टी हो, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं उस पार्टी में था जिसे मैंने बनाया था, से गलत लोगों ने अपने कब्जे में ले लिया है। लेकिन मैंने जो कहा है वह सच कहा है।
पंजाब में विधानसभा के चुनाव होने हैं। 20 तारीख को पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। सभी दलों ने पंजाब में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इन सबके बीच आम आदमी पार्टी को लेकर कुमार विश्वास के खुलासे ने राजनीति में बवाल मचा दिया है। हालांकि आज कुमार विश्वास पर आम आदमी पार्टी की ओर से पलटवार भी किया गया है। लेकिन अब मामला बढ़ता चला जा रहा है। राघव चड्ढा के पलटवार पर कुमार विश्वास ने एक बार फिर से जवाब दिया है। कुमार विश्वास ने साफ तौर पर कहा कि मेरा राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। कोई भी जीत-हार सकता है। भाजपा हो, कांग्रेस हो और अकाली दल हो या फिर आम आदमी पार्टी हो, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं उस पार्टी में था जिसे मैंने बनाया था, से गलत लोगों ने अपने कब्जे में ले लिया है। लेकिन मैंने जो कहा है वह सच कहा है।
हालांकि जब कुमार विश्वास से पूछा गया कि क्या उनके पास से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोई सुबूत है। इस पर कुमार विश्वास ने साफ तौर पर कहा 'वह उस आत्ममुग्ध इंसान के कुछ चिंटू बोल रहे हैं जो हमारे खून पसीने से बनी सरकारों के बाद आए हैं मलाई चाटने। उन चिंटुओं से इतना कहना है कि अपने आका को भेजो, अगर औकात है तो आए सामान लेकर, मैं भी सामान लेकर आता हूं। इस देश को तो पता चले कि तुम क्या कहते थे, क्या सुनते थे, तुम्हारे मैसेज क्या है? तुमने बोला क्या है? पता तो चले इस देश को, किसी भी जगह आ जाएं?#WATCH | Kumar Vishwas responds when asked if he has any evidence to back his allegations against Delhi CM and AAP national convener Arvind Kejriwal pic.twitter.com/T6M78MWCAb
— ANI (@ANI) February 17, 2022
इसे भी पढ़ें: कुमार विश्वास पर राघव चड्ढा का पलटवार, बोले- केजरीवाल को बदनाम करने के लिए चलाया जा रहा प्रोपेगेंडा
दरअसल, कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा था कि उनको समझना चाहिए वो पंजाब एक राज्य नहीं बल्कि एक भावना है। मैं हमेशा कहता हूं कि पूरी दुनिया में पंजाबियत एक भावना है। ऐसे में मैंने उससे कहा था कि अलगाववादियों का साथ मत ले, उस पर उन्होंने कहा था कि नहीं-नहीं हो जाएगा और उन्होंने इसका फॉर्मूला भी बताया था। कुमार विश्वास ने कहा कि केजरीवाल ने मुझसे कहा था कि वह या तो पंजाब का मुख्यमंत्री बनेगा या फिर आजाद राष्ट्र का पहला प्रधानमंत्री बनूंगा। उसे किसी भी कीमत पर सत्ता चाहिए। वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से आज राघव चड्ढा ने कुमार विश्वास पर पलटवार करते हुए कहा कि 2017 से लेकर आज तक कुमार विश्वास चुप क्यों थे ? आपको चुनाव से 2-4 घंटे पहले इन तमाम चीजों की बात आई। अगर ऐसा कोई सयंत्रण था तो चुनाव से 1-2 दिन पहले आप यह बाते करते हैं।
इसे भी पढ़ें: 'खालिस्तान समर्थक हैं केजरीवाल', कुमार विश्वास बोले- उन्होंने कहा था पंजाब का CM या आजाद राष्ट्र का PM बनूंगा
राघव ने कहा कि अगर ऐसी कोई बात थी तो आपने सुरक्षा एजेंसियों को क्यों नहीं बताया ? झूठे, प्रपोगेंडा वाले बयान को लेकर आप जो फर्जी वीडियो बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर ऐसी बात हुई थी तो आपने पार्टी क्यों नहीं छोड़ी। आप 2017, 2018 में पार्टी में रहे। आप को राज्यसभा की कुर्सी और मनचाहा पद नहीं मिला तो आपने प्रोपेगेंडा शुरू कर दिया। दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मुद्दे को पंजाब की एक रैली में उठाया और कहा कि इनके पुराने विश्वस्त साथी रहे और कवि और चिंतक होने के नाते देश भर में उनके कवि सम्मेलनों को सुनने के लिए देश भर में युवा पीढ़ी उनका इंतजार करती है। ऐसे इंसान ने कल कह दिया और जो आरोप लगाया है वो बहुत खतरनाक है। ये लोग पंजाब को तोड़ने का सपना पाले हुए हैं। ये लोग सत्ता के लिए अलगाववादियों से भी हाथ मिलाने को तैयार हैं। सत्ता पाने के लिए इन लोगों को अगर देश भी तोड़ना पड़े, तो ये लोग उसके लिए भी तैयार हैं। इनका एजेंडा और देश के दुश्मनों का एजेंडा, पाकिस्तान का एजेंडा अलग है ही नहीं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी केजरीवाल पर हमला बोल रहे हैं।
अन्य न्यूज़