Goa Election 2022: जानें कौन हैं अमित पालेकर जिन्हें गोवा में AAP ने बनाया CM पद का उम्मीदवार

 Amit Palekar
अभिनय आकाश । Jan 19 2022 12:42PM

प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अमित पालेकर का नाम घोषित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि गोवा के लोग उम्मीद से देख रहे हैं। मैं कोने-कोने में गया। किसी गरीब से भी बात कर लीजिए तो कहेगा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने स्कूल, बिजली और हॉस्पिटल अच्छे बनाए।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज गोवा में पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान किया है। केजरीवाल ने कहा कि गोवा के लिए आम आदमी पार्टी के लिए मुख्यमंत्री पद का चेहरा अमित पालेकर होंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गोवा के लोग बदलाव चाहते हैं। गोवा को विकास की नई राह पर लेकर जाएंगे। दिल्ली की तर्ज पर गोवा में विकास करेंगे। केजरीवाल मंगलवार से ही पंजाब दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 

इसे भी पढ़ें: क्या पणजी से चुनाव लड़ने की जिद छोड़ेंगे उत्पल पर्रिकर ? भाजपा ने दिया यह ऑफर

प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अमित पालेकर का नाम घोषित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि गोवा के लोग उम्मीद से देख रहे हैं। मैं कोने-कोने में गया। किसी गरीब से भी बात कर लीजिए तो कहेगा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने स्कूल, बिजली और हॉस्पिटल अच्छे बनाए। बहुत से ऐसे कैंडिडेट्स को टिकट दे रहे हैं जो नए चेहरे हैं और कभी चुनाव नहीं लड़े। गोवा में सीएम का चेहरा भी नया होगा। बता दें कि गोवा में विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को होगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के अलावा आप तथाममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस भी चुनाव मैदान में है। इन दलों के अलावा अन्य राजनीतिक दल भी चुनावी अखाड़े में हैं।

कौन हैं अमित पालेकर

अमित पालेकर गोवा में काफी मशहूर हैं। पालेकर  यूं तो पेशे से वकील हैं लेकिन सामाजिक कार्यों में भी वो काफी सक्रिय रहते हैं।  यही वजह है कि गोवा में लोग उन्हें पसंद करते हैं। वह जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे रहते हैं, इसके अलावा भ्रष्टाचार को लेकर भी कई बार आवाज उठा चुके हैं। अमित पालेकर अक्टूबर 2021 में आप में शामिल हुए। पालेकर भंडारी समुदाय से आते हैं। गोवा में भंडारी समाज की आबादी 30 प्रतिशत है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़