क्या पणजी से चुनाव लड़ने की जिद छोड़ेंगे उत्पल पर्रिकर ? भाजपा ने दिया यह ऑफर
भाजपा ने उत्पल पर्रिकर को मनाना शुरू कर दिया है। इसी के साथ ही पार्टी ने उन्हें एक ऑफर भी दिया है। जिसके मुताबिक, पार्टी ने उत्पल पर्रिकर से आग्रह किया है कि वो पणजी से विधानसभा चुनाव लड़ने की जिद छोड़ दें। ऐसे में उन्हें बेहतर मौका दिया जा सकता है।
गोवा समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। टिकट न मिलने से नाराज नेताओं ने दल बदलना शुरू कर दिया है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से नाराज चल रहे हैं क्योंकि उन्हें अपने पिता की परंपरागत सीट पणजी से विधानसभा चुनाव लड़ना है। हालांकि पार्टी ने उन्हें टिकट दिए जाने को लेकर भरोसे में नहीं लिया, जिससे आहत होकर उन्होंने पणजी में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है।
इसे भी पढ़ें: केजरीवाल ने उत्पल पर्रिकर को दिया AAP में शामिल होने का न्योता, बोले- इच्छुक हों तो स्वागत है
भाजपा ने दिया ऑफर
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भाजपा ने उत्पल पर्रिकर को मनाना शुरू कर दिया है। इसी के साथ ही पार्टी ने उन्हें एक ऑफर भी दिया है। जिसके मुताबिक, पार्टी ने उत्पल पर्रिकर से आग्रह किया है कि वो पणजी से विधानसभा चुनाव लड़ने की जिद छोड़ दें। ऐसे में उन्हें बेहतर मौका दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा ने उन्हें पणजी के स्थान पर कहीं और से या फिर राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अहम जिम्मेदारी दिए जाने का ऑफर दिया है।
अतनासियो मोंसेरेट को बताया भ्रष्ट
माना जा रहा है कि भाजपा मौजूदा विधायक अतानासियो मोनसेरेट को ही पणजी से विधानसभा चुनाव लड़ाना चाहती है लेकिन उत्पल पर्रिकर ने उनके खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है और तो और मौजूदा विधायक को उन्होंने भ्रष्ट बताया है। जिसकी वजह से पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ऐसे में पार्टी ने उन्हें बेहतर विकल्प का मौका दिए जाने की बात कही है। भाजपा उत्पल पर्रिकर को मनाने के लिए परिवार के सदस्यों का भी सहारा ले रही है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भाजपा उत्पल पर्रिकर को पणजी से टिकट नहीं देना चाहती है क्योंकि पार्टी ने एक आतंरिक सर्वे कराया था और इस सर्वे के नतीजे बता रहे हैं कि अगर पार्टी ने उत्पल पर्रिकर को टिकट दिया तो शायद वो चुनाव गंवा बैठें।
इसे भी पढ़ें: गोवा की 10 से 15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी शिवसेना, NCP के साथ गठबंधन की संभावना
केजरीवाल ने किया स्वागत
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि मैं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का सम्मान करता हूं। अगर उनके पुत्र आम आदमी पार्टी में शामिल होने के इच्छुक हों तो उनका स्वागत है। आपको बता दें कि पणजी सीट का प्रतिनिधित्व मनोहर पर्रिकर ने दो दशक से अधिक समय तक किया था। गोवा में विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को होगा। भाजपा और कांग्रेस के अलावा आप तथा तृणमूल कांग्रेस भी चुनाव मैदान में है।
अन्य न्यूज़