Karnataka Elections में Kharge का PM Modi पर अमर्यादित बयान Congress को पड़ सकता है भारी
कर्नाटक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि पूरी दुनिया जिन PM मोदी का इतना सम्मान करती है, उन्हें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विषैला सांप कहते हैं, सोनिया गांधी उन्हें मौत का सौदागर कहती हैं। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस वालों की मति मारी गई है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विषैला सांप कहे जाने का मुद्दा गर्मा गया है। खरगे अपने बयान पर तमाम तरह की सफाई दे रहे हैं लेकिन भाजपा ने इसे बड़ा चुनावी मुद्दा बना लिया है। भाजपा ने तो चुनाव आयोग से मांग भी की है कि विवादित बयान के लिए खरगे पर कार्रवाई की जाये और उन्हें कर्नाटक में चुनाव प्रचार करने से रोका जाये। वहीं, शुक्रवार को जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर्नाटक में चुनाव प्रचार के लिए पहुँचे तो उन्होंने भी प्रधानमंत्री के खिलाफ अमर्यादित बातें कहने के लिए कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया जिन PM मोदी का इतना सम्मान करती है, उन्हें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विषैला सांप कहते हैं, सोनिया गांधी उन्हें मौत का सौदागर कहती हैं। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस वालों की मति मारी गई है, वे मोदी जी को जितनी गाली देंगे कमल उतने ही अच्छे से खिलेगा।
अमित शाह ने साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर कराने वाली कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हमने PFI पर बैन लगाकर कर्नाटक को सुरक्षित किया है। मैं नहीं डरता हूं। आपको कोई आपत्ति है तो आकर बताइए कि क्यों PFI को चालू रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि वोट बैंक के लालच में कांग्रेस ने PFI को सिर पर चढ़ाया था। गृह मंत्री अमित शाह ने धारवाड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस 70 साल से धारा 370 को एक बच्चे की तरह अपनी गोद में सहला रही थी। कांग्रेस, जेडीएस, सपा, बसपा, ममता सब कहते थे कि इसे मत हटाइए कश्मीर में खून की नदियां बह जाएगी। उन्होंने कह कि धारा 370 हट गई तब खून की नदियां तो छोड़िए किसी की कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं हुई।
इसे भी पढ़ें: Karnataka में बोले Rahul Gandhi, हमारी सरकार आने वाली है, इसे कोई नहीं रोक सकता
बहरहाल, हम आपको यह भी बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार और रविवार को कर्नाटक में चुनाव प्रचार करेंगे। देखना होगा कि खरगे की टिप्पणी पर वह कैसे पलटवार करते हैं। प्रधानमंत्री ने एक दिन पहले कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा था कि जिस पार्टी की वारंटी खत्म हो गयी है उसकी ओर से चुनावों के दौरान दी जा रही गारंटी पर भरोसा नहीं किया जा सकता है।
दूसरी ओर, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कर्नाटक में सघन प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने मुस्लिम आरक्षण मुद्दे को उठाते हुए कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण देना संवैधानिक दृष्टि से गलत है। उन्होंने कांग्रेस से पूछा है कि आप अगर धार्मिक आधार पर आरक्षण देंगे तो किसका आरक्षण लेंगे लिंगायत का, SC का या वोकालिग्गा का?
इसके अलावा, कर्नाटक में गर्माते चुनाव प्रचार के बीच अमर्यादित बयानों की बाढ़ भी आती जा रही है। मल्लिकार्जुन खरगे के प्रधानमंत्री मोदी पर 'जहरीले सांप' वाली टिप्पणी पर हमला बोलते हुए कर्नाटक के बीजेपी विधायक बासनगौड़ा यतनाल ने UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी को 'विषकन्या' कह डाला है जिस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा है कि भाजपा को पता होना चाहिए कि सोनिया गांधी एक ऐसी मां हैं जिन्होंने इस देश की अखंडता के लिए अपने पति को खो दिया। उन्होंने कहा कि मैं यतनाल से माफी मांगने के लिए नहीं कहूंगा, मैं पीएम मोदी और सीएम बोम्मई से माफी मांगने के लिए कहूंगा। मैं BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से कहना चाहूंगा कि यतनाल को पार्टी से निकालें।
अन्य न्यूज़