Kerala: बिना टिकट के चढ़े युवक ने वंदे भारत एक्सप्रेस के शौचालय में खुद को किया बंद, गेट तोड़कर निकाला गया बाहर

Vande Bharat Express
ANI
अंकित सिंह । Jun 26 2023 6:43PM

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, आरपीएफ द्वारा पूछताछ करने पर, उस व्यक्ति ने शुरू में दावा किया कि वह महाराष्ट्र से था और हिंदी में बात कर रहा था, लेकिन बाद में उसने कहा कि वह कासरगोड से था और इसलिए, उसकी पहचान अभी तक सुनिश्चित नहीं की जा सकी है।

एक अजीब घटना में बिना टिकट वाला व्यक्ति कासरगोड स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ गया और खुद को घंटों तक शौचालय के अंदर बंद कर लिया। एक रिपोर्ट के अनुसार, वह व्यक्ति रविवार को केरल के उत्तरी कासरगोड जिले से ट्रेन में चढ़ा और फिर वहां से बाहर आने से इनकार करते हुए खुद को ट्रेन के एक शौचालय में बंद कर लिया। रेलवे अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि उस शख्स को ट्रेन के शोरनुर रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद ही वॉशरूम का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया। 

इसे भी पढ़ें: Vande Bharat Train: इस तारीख को एक साथ शुरू होंगी 5 नई वंदे भारत ट्रेनें, पीएम मोदी दिखा सकते हैं हरी झंडी

डरा हुआ था

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, आरपीएफ द्वारा पूछताछ करने पर, उस व्यक्ति ने शुरू में दावा किया कि वह महाराष्ट्र से था और हिंदी में बात कर रहा था, लेकिन बाद में उसने कहा कि वह कासरगोड से था और इसलिए, उसकी पहचान अभी तक सुनिश्चित नहीं की जा सकी है। लाल धारीदार टी-शर्ट पहने उस व्यक्ति को जब वॉशरूम से बाहर निकाला गया तो वह डरा हुआ लग रहा था, जैसा कि टीवी चैनलों पर दिखाए गए घटना के दृश्यों में देखा जा सकता है। बाद में दृश्यों में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारियों द्वारा स्टेशन प्लेटफार्म पर उनसे पूछताछ करते हुए दिखाया गया। 

इसे भी पढ़ें: Odisha Train Accident latest Update: 170 मृतकों की हुई पहचान, 950 से ज़्यादा घायल हुए डिस्चार्ज, जानें लोको पायलट का हाल

नहीं था टिकट

आरपीएफ ने बताया कि उस व्यक्ति के पास टिकट भी नहीं था। अधिकारियों ने बताया कि उसने आरपीएफ को यह भी बताया कि कोई उसका पीछा कर रहा था और उनसे बचने की कोशिश करते हुए वह शौचालय में घुस गया और खुद को उसमें बंद कर लिया। हालांकि, बार-बार चेतावनी देने के बाद जब उस शख्स को वॉशरूम से बाहर आने के लिए कहा गया तो वह जानबूझकर बाहर नहीं आया। कन्नूर और कोझिकोड स्टेशनों पर ट्रेन रुकने पर आरपीएफ और अन्य अधिकारियों ने उसे शौचालय से बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन शोरनूर स्टेशन पर ही उसे बाहर निकाला जा सका। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कासरगोड-त्रिवेंद्रम तक चलती है और दक्षिणी राज्य की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़