LSG vs MI: दिग्वेश राठी ने दोहराया नोटबुक सेलिब्रेशन, गेंदबाज को नहीं BCCI का डर, लगेगा बैन!

Digvesh Rathi
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 4 2025 11:29PM

लखनऊ सुपर जायंट्स की गेंदबाज दिग्वेश राठी का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। मिस्ट्री स्पिनर के नाम से मशहूर दिग्वेश ने लगातार बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाया है। हालांकि, पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्हें अपने सेलिब्रेशन के कारण जुर्माना और डिमेरिट पॉइंट झेलना पड़ा था। सजा मिलने के बाद भी शायद दिग्वेश को बीसीसीआई से डर नहीं लग रहा है।

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की गेंदबाज दिग्वेश राठी का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। मिस्ट्री स्पिनर के नाम से मशहूर दिग्वेश ने लगातार बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाया है। हालांकि, पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्हें अपने सेलिब्रेशन के कारण जुर्माना और डिमेरिट पॉइंट झेलना पड़ा था। सजा मिलने के बाद भी शायद दिग्वेश को बीसीसीआई से डर नहीं लग रहा है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में उन्होंने नमन धीर का विकेट लेने के बाद एक बार फिर नोटबुक सेलिब्रेशन किया।  

नमन धीर मुंबई के लिए काफी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे ते और उन्होंने केवल 23 गेंद में 46 रन बना दिए थे। टाइमआउट के तुरंत बाद आए दिग्वेश ने उन्हें एक खूबसूरत गेंद पर क्लीन बोल्ड किया। उन्हें आउट करने के बाद दिग्वेश ने दो तरह की सेलिब्रेशन की। पहले तो उन्होंने नोटबुक सेलिब्रेशन की जिसमें वह कुछ लिखने की एक्टिंग कर रहे थे। उनकी दूसरी सेलिब्रेशन ब्राजील के मशहूर फुटबॉल नेमार से मिलती-जुलती थी। दोनों हाथों के अंगूठे और सबसे आखिरी वाली उंगील को निकालकर उन्होंने टेलीफोन जैसा साइन बनाया और हाथों को हिलाते हुए दिखे। 

दिग्वेश शायद नोटबुक सेलिब्रेशन को अपना ट्रेडमार्क सेलिब्रेशन बनाने की कोशिश में है। नमन धीर को आउट करने के बाद किए गए इस सेलिब्रेशन से उन्हें किसी भी तरह के नुकसान की उम्मीद नहीं है। पंजाब के बल्लेबाज प्रियांश आर्य को आउट कनरे के बाद दिग्वेश भागते हुए उनके पास आए और आक्रामक तरीके से नोटबुक सेलिब्रेशन किया था। शायद इसी कारण से उनके ऊपर मैच की फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगा था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़