मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार से पहले दिल्ली यातायात पुलिस ने जारी किया परामर्श

Delhi Traffic Police
प्रतिरूप फोटो
ANI

परामर्श में कहा गया है, लोगों को इन सड़कों/खंडों और उस क्षेत्र से गुजरने से बचने की सलाह दी जाती है, जहां से अंतिम यात्रा गुजरेगी। सड़क किनारे वाहन पार्क करने से बचें, क्योंकि इससे सामान्य यातायात में बाधा उत्पन्न होती है।

दिल्ली यातायात पुलिस ने शनिवार को निगमबोध घाट पर पूर्वाह्न 11:45 बजे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार से पहले राजधानी के प्रमुख मार्गों पर यातायात के लिए परामर्श जारी किया है।

परामर्श में कहा गया है कि श्मशान घाट पर आने वाले विदेशी गणमान्य व्यक्तियों, वीआईपी/वीवीआईपी और आम लोगों के पहुंचने को ध्यान में रखते हुए राजा राम कोहली मार्ग, राजघाट रेड लाइट, सिग्नेचर ब्रिज और युधिष्ठिर सेतु से यातायात का मार्ग बदला गया है।

परामर्श में कहा गया है कि रिंग रोड, निषाद राज मार्ग, बुलीवर्ड रोड, एसपीएम मार्ग, लोथियन रोड, नेताजी सुभाष मार्ग और उनके आसपास की सड़कों/खंडों पर सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक यातायात प्रतिबंध/मार्ग परिवर्तन रहेगा।

परामर्श में कहा गया है, लोगों को इन सड़कों/खंडों और उस क्षेत्र से गुजरने से बचने की सलाह दी जाती है, जहां से अंतिम यात्रा गुजरेगी। सड़क किनारे वाहन पार्क करने से बचें, क्योंकि इससे सामान्य यातायात में बाधा उत्पन्न होती है।

यदि कोई असामान्य/अज्ञात वस्तु या व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में देखा जाता है, तो पुलिस को सूचित किया जाए। भारत में आर्थिक सुधारों के जनक कहे जाने वाले सिंह का बृहस्पतिवार रात दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़