मुगलों पर NCERT के कदम पर बोले केरल के CM, ये संघ के इतिहास के प्रति डर को दर्शाता है

Kerala CM
Creative Common
अभिनय आकाश । Apr 7 2023 4:39PM

विजयन ने ट्वीट करते हुए कहा कि संघ परिवार इतिहास के निरंतर भय में रहता है क्योंकि यह उनके असली रंग को उजागर करता है। वे इतिहास को फिर से लिखने और उस पर झूठ का पर्दा डालने का सहारा लेते हैं।

एनसीईआरटी द्वारा अपनी पाठ्यपुस्तकों से मुगल इतिहास के अध्यायों को हटाने के खिलाफ विपक्ष की आवाज में  शामिल होते हुए केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शुक्रवार को कहा कि यह कदम संघ परिवार के 'इतिहास के निरंतर डर' को दर्शाता है। विजयन ने ट्वीट करते हुए कहा कि संघ परिवार इतिहास के निरंतर भय में रहता है क्योंकि यह उनके असली रंग को उजागर करता है। वे इतिहास को फिर से लिखने और उस पर झूठ का पर्दा डालने का सहारा लेते हैं। इसलिए हमें एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों से कुछ वर्गों को हटाने के भाजपा सरकार के फैसले का पुरजोर विरोध करना चाहिए। सच्चाई की जीत होने दो!

इसे भी पढ़ें: Kerala BJP प्रमुख बोले, पीएम मोदी युवाओं के रोल मॉडल, कांग्रेस-सीपीएम के कई नेता बीजेपी में होंगे शामिल

'संघ परिवार' दक्षिणपंथी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और इससे जुड़े संगठनों के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक छत्र शब्द है, जिसमें अन्य लोगों के अलावा सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी शामिल है, जिसका आरएसएस वैचारिक संरक्षक है। 

इसे भी पढ़ें: Kerala Train Fire: रत्नागिरी रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया शाहरुख सैफी, पिता ने कहा- मेरे बेटे का ब्रेनवॉश किया गया

एनसीईआरटी ने क्या किया?

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने ग्यारहवीं कक्षा (विश्व इतिहास में विषय) और कक्षा बारहवीं (भारतीय इतिहास के विषय-भाग II) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और यूपी बोर्ड दोनों के लिए इतिहास की किताबों से मुगलों पर अध्यायों को हटा दिया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़