Kerala BJP प्रमुख बोले, पीएम मोदी युवाओं के रोल मॉडल, कांग्रेस-सीपीएम के कई नेता बीजेपी में होंगे शामिल

K Surendran
ANI
अंकित सिंह । Apr 7 2023 12:39PM

केरल भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी युवाओं के रोल मॉडल हैं। उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में अधिक से अधिक कांग्रेस और सीपीएम नेता बीजेपी में शामिल होंगे, और अधिक नेता पीएम मोदी का अनुसरण करेंगे। केरल में बदलाव होगा और बीजेपी राज्य में सरकार बनाएगी।

पूर्व रक्षा मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने गुरुवार को भाजपा का दामन थाम लिया। इसके बाद इस मुद्दे को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस ने पूरे मामले को विश्वासघात बताया तो एके एंटनी बेटे के फैसले से काफी नाराज दिखे। इन सब के बीच भाजपा केरल अध्यक्ष के सुरेंद्रन का बयान सामने आया है। के सुरेंद्रन ने कहा कि केरल के लोग पीएम मोदी के विकास के एजेंडे से अच्छी तरह वाकिफ हैं। उन्होंने कहा कि 'सबका साथ सबका विकास' सिर्फ बीजेपी का नारा नहीं है बल्कि इसमें लोगों की काफी आस्था है। सुरेंद्रन ने कहा कि आम लोगों ने पीएम मोदी के विकास के एजेंडे को स्वीकार किया है। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा में शामिल होने के अनिल के फैसले से दुख हुआ है : Antony

केरल भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी युवाओं के रोल मॉडल हैं। उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में अधिक से अधिक कांग्रेस और सीपीएम नेता बीजेपी में शामिल होंगे, और अधिक नेता पीएम मोदी का अनुसरण करेंगे। केरल में बदलाव होगा और बीजेपी राज्य में सरकार बनाएगी। वहीं, भाजपा में शामिल होने पर अनिल एंटनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब वह कांग्रेस नहीं है जिसे मैं बड़े होने के दौरान जानता था, यह वह पार्टी भी नहीं है जो 5 साल पहले अस्तित्व में थी। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस ने सारी दिलचस्पी खो दी है....... पार्टी अब 2-3 लोगों के हितों को प्राथमिकता देने लगी है...।" उन्होंने कहा कि यह मेरे जीवन का एक बहुत ही निर्णायक फैसला रहा है। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस को बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हुए एके एंटनी के बेटे, पीयूष गोयल ने दिलाई सदस्यता

अनिल एंटनी ने कहा कि कुछ महीने पहले, मैंने कांग्रेस छोड़ दी थी क्योंकि एक डॉक्यूमेंट्री को लेकर मतभेद था, जो मुझे लगता है कि हमारी संप्रभुता और अखंडता पर चोट थी। बेटे अनिल एंटनी के भाजपा में शामिल होने पर एके एंटनी ने कहा था कि अनिल के भाजपा में शामिल होने के फैसले ने मुझे आहत किया है। यह बहुत ही गलत फैसला है। भारत का आधार एकता और धार्मिक सद्भाव है। 2014 के बाद, मोदी सरकार सत्ता में आई, वे व्यवस्थित रूप से विविधता और धर्मनिरपेक्षता को कमजोर कर रहे हैं। भाजपा केवल एकरूपता में विश्वास करती है, वे देश के संवैधानिक मूल्यों को नष्ट कर रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़