केजरीवाल का तंज, LG साहिब रोज़ मुझे जितना डाँटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डाँटतीं

arvind kejriwal
ANI
अंकित सिंह । Oct 6 2022 4:58PM

अपने ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने तंज भी कसा है। उन्होंने लिखा कि एलजी साहिब रोज़ मुझे जितना डाँटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डाँटतीं। पिछले छः महीनों में एलजी साहिब ने मुझे जितने लव लेटर लिखे हैं, उतने पूरी ज़िंदगी में मेरी पत्नी ने मुझे नहीं लिखे। उन्होंने आगे कहा कि एलजी साहिब, थोड़ा चिल करो। और अपने सुपर बॉस को भी बोलो, थोड़ा चिल करें।

दिल्ली में उपराज्यपाल और आम आदमी पार्टी की सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोप के दौर लगातार देखने को मिलता रहता है। दिल्ली में वीके सक्सेना जब से नए उप राज्यपाल बने हैं, केजरीवाल सरकार से उनके रिश्ते काफी सहज नहीं है। पिछले दिनों कथित शराब घोटाले की जांच को लेकर उपराज्यपाल ने सीबीआई को पत्र लिख दिया था। अब बिजली सब्सिडी में हुए कथित घोटाले पर भी जांच हो रही है। इसके अलावा गांधी जयंती पर राजघाट के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने के लिए उन्होंने अरविंद केजरीवाल को एक पत्र भी लिख दिया था। इन सब को लेकर अरविंद केजरीवाल की ओर से लगातार एलजी पर पलटवार किया जा रहा है। वहीं, अब अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट किया है। 

अपने ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने तंज भी कसा है। उन्होंने लिखा कि एलजी साहिब रोज़ मुझे जितना डाँटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डाँटतीं। पिछले छः महीनों में एलजी साहिब ने मुझे जितने लव लेटर लिखे हैं, उतने पूरी ज़िंदगी में मेरी पत्नी ने मुझे नहीं लिखे। उन्होंने आगे कहा कि एलजी साहिब, थोड़ा चिल करो। और अपने सुपर बॉस को भी बोलो, थोड़ा चिल करें। अरविंद केजरीवाल की पार्टी जबरदस्त तरीके से उपराज्यपाल के खिलाफ हमलावर है। पिछले दिनों तो आम आदमी पार्टी के कुछ नेताओं ने उपराज्यपाल के खिलाफ कुछ ऐसी टिप्पणी की थी जिसके बाद उन्हें कोर्ट से फटकार तक मिली थी। 

इसे भी पढ़ें: AAP सरकार बनने पर 1 मार्च से सबके बिल 0 आने लगेंगे, केजरीवाल बोले- अब गुजरात में परिवर्तन आकर रहेगा

भाजपा पर हमला

गुजरात चुनाव की तैयारियों में जुटे केजरीवाल भाजपा पर लगातार हमलावार हैं। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि खबर है कि गुजरात के हर ज़िले में बीजेपी एक एक केंद्रीय मंत्री या किसी मुख्यमंत्री की ड्यूटी लगा रही है। बाप रे! इतना डर? ये डर आम आदमी पार्टी का नहीं है। ये डर गुजरात के लोगों का है जो बीजेपी से बहुत नाराज़ थे और अब तेज़ी से “आप” का दामन थाम रहे हैं। इससे पहले उन्होंने एक और ट्वीट में कहा था कि गुजरात को “आप” की फ्री बिजली गारंटी खूब पसंद आ रही है। इसलिए बीजेपी दिल्ली में फ्री बिजली रोकना चाहती है। दिल्ली के लोगों, भरोसा रखना। मैं आपकी फ्री बिजली किसी हालत में रुकने नहीं दूँगा। गुजरात के लोगों, आपको विश्वास दिलाता हूँ कि सरकार बनने पर 1 मार्च से आपकी भी बिजली फ्री होगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़