फर्जी हाजिरी और अवैध रूप से छुट्टी लेने के मामले में पांच सिपाही निलंबित

policemen
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस अधीक्षक (नगर) मानुष पारीक की जांच में यह अनियमितता पाई गई तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पांचों सिपाहियों को निलंबित कर दिया।

बरेली जिले में पुलिस लाइन में सिपाहियों की फर्जी हाजिरी और अवैध रूप से छुट्टी लेने के मामले में पांच सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने बताया कि उन्होंने मंगलवार रात पुलिस लाइन के गणना कार्यालय के चार सिपाहियों समेत पांच सिपाहियों को निलंबित कर दिया।

आर्य ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (एसपी) नगर की जांच में सामने आया कि इज्जतनगर थाने में तैनात सिपाही रजत बालियान ने दो अक्टूबर 2024 से 27 नवंबर 2024 तक छुट्टी पर रहने के बावजूद 10 हजार रुपये देकर गणना कार्यालय में अपनी हाजिरी दर्ज कराई।

इस दौरान वह मेरठ और मुजफ्फरनगर में मौजूद रहा। उन्होंने बताया कि अनुपस्थिति को सही ठहराने के लिए गणना कार्यालय में तैनात सिपाहियों रचित कुमार, सतेंद्र सिंह, अर्पित पंवार और पवन बंसल ने अभिलेखों में फर्जी सूचनाएं दर्ज कीं।

पुलिस अधीक्षक (नगर) मानुष पारीक की जांच में यह अनियमितता पाई गई तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पांचों सिपाहियों को निलंबित कर दिया। मामले की आगे की जांच पुलिस अधीक्षक (यातायात) अकमल खान को सौंपी गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़