AAP सरकार बनने पर 1 मार्च से सबके बिल 0 आने लगेंगे, केजरीवाल बोले- अब गुजरात में परिवर्तन आकर रहेगा

Arvind Kejriwal
@ArvindKejriwal
अभिनय आकाश । Oct 1 2022 6:22PM

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 27 साल से गुजरात की जनता के पास विकल्प नहीं था। इस बार ऊपर वाले ने मौका दिया है। यह मौका है अपने बच्चों का भविष्य बनाने का। गुजरात की जनता से मेरा वादा- आप की सरकार बनने पर 1 मार्च से गुजरात में सबके बिजली बिल ज़ीरो आने लगेंगे। ग़रीबों के दिल में भगवान बसते हैं। जब ग़रीब का आशीर्वाद मिलता है तो भगवान का आशीर्वाद मिलता है।

गुजरात विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने शेष रह गए हैं। ऐसे में आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) दिसंबर में सत्ता में आने पर हर गांव में सरकारी स्कूलों का निर्माण करेगी और कच्छ जिले के हर कोने में नर्मदा का पानी पहुंचाएगी। पिछली बार जब मैं गुजरात आया था तो एक आदमी मेरे पास आया और कहा कि जब वह बीजेपी के लोगों के पास नौकरी के लिए गया तो उसे निकाल दिया गया। मैं कहना चाहता हूं कि ये लोग कोई काम नहीं करना चाहते। उनके नेता का बेटा अध्यक्ष बनेगा और अच्छे पदों पर आसीन होगा। वे हमारे बच्चों को गाली देते हैं। और उनके बेटे अध्यक्ष बन जाते हैं। 

इसे भी पढ़ें: गुजरात : केजरीवाल ने हर गांव में स्कूल और कच्छ में नर्मदा का पानी पहुंचाने का वादा किया

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 27 साल से गुजरात की जनता के पास विकल्प नहीं था। इस बार ऊपर वाले ने मौका दिया है।  यह मौका है अपने बच्चों का भविष्य बनाने का। गुजरात की जनता से मेरा वादा- आप की सरकार बनने पर 1 मार्च से गुजरात में सबके बिजली बिल ज़ीरो आने लगेंगे। ग़रीबों के दिल में भगवान बसते हैं। जब ग़रीब का आशीर्वाद मिलता है तो भगवान का आशीर्वाद मिलता है। अब गुजरात में परिवर्तन आकर रहेगा। गुजरात के लोगों ने तय कर लिया है कि इस बार बदलाव लाना ही है। 

इसे भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान दो दिवसीय गुजरात दौरे पर, जनसभाओं को करेंगे संबोधित

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में गरीब परिवारों के सरकारी स्कूलों के छात्र मेडिकल और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश हासिल कर रहे हैं। वे अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी पाकर अपने परिवार को गरीबी से बाहर निकालेंगे। लेकिन गुजरात में, मुझे पता चला है कि सत्तारूढ़ भाजपा कच्छ में सरकारी स्कूलों को बंद कर रही है। मैं वादा करता हूं कि आप सत्ता में आने के बाद गुजरात के हर गांव में सरकारी स्कूल बनाएगी। हम कच्छ क्षेत्र के कोने-कोने में नर्मदा का पानी भी पहुंचाएंगे। अपने बच्चों के भविष्य के लिए आप को बस एक मौका दें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़