केजरीवाल ने खेला जाट कार्ड, प्रवेश वर्मा ने किया पलटवार, बोले- आज तक किसी गांव में नहीं गए, अब उन्हें...

pravesh verma
ANI
अंकित सिंह । Jan 9 2025 6:03PM

आप सरकार पर और हमला करते हुए वर्मा ने दावा किया कि केजरीवाल ने जाट आरक्षण का मुद्दा इसलिए उठाया क्योंकि उन्हें एहसास हुआ कि ग्रामीण दिल्ली उनके खिलाफ मतदान करने जा रही है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने कभी किसी गांव का दौरा नहीं किया और दिल्ली के किसी भी ग्रामीण को अपने 'शीश महल' में प्रवेश नहीं करने दिया। आप सरकार पर और हमला करते हुए वर्मा ने दावा किया कि केजरीवाल ने जाट आरक्षण का मुद्दा इसलिए उठाया क्योंकि उन्हें एहसास हुआ कि ग्रामीण दिल्ली उनके खिलाफ मतदान करने जा रही है।

इसे भी पढ़ें: प्रवेश वर्मा के चुनाव लड़ने पर लगे रोक, खुलेआम बांट रहे पैसे, CEC से मुलाकात के बाद बोले केजरीवाल

प्रवेश वर्मा ने कहा कि ये वही अरविंद केजरीवाल हैं जो कहते थे कि दिल्ली के गांवों में लोगों से बदबू आती है। यह वही अरविंद केजरीवाल हैं जिन्होंने दिल्ली के एक भी गांव के लोगों को अपने 'शीश महल' में घुसने नहीं दिया। यह वही अरविंद केजरीवाल हैं जो आज तक किसी भी मुद्दे पर किसी गांव में नहीं गए। नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से आप सुप्रीमो केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतारे गए वर्मा ने विधानसभा चुनाव जीतने का भरोसा जताया

भाजपा नेता ने कहा कि आज, उन्हें लगा कि पूरी ग्रामीण दिल्ली आप के खिलाफ मतदान कर रही है – ग्रामीण दिल्ली में सिर्फ जाट ही नहीं बल्कि गुज्जर, यादव, त्यागी और राजपूत भी शामिल हैं, वे सभी एक सुर में कह रहे हैं कि उन्हें अरविंद केजरीवाल सरकार को उखाड़ फेंकना है। उन्होंने कहा कि हम इस बार दिल्ली में अपनी सरकार बनाएंगे। आज उन्हें जाटों की याद आ गई। अगर उन्होंने जाटों के लिए कुछ किया होता तो चुनाव से 25 दिन पहले उन्हें जाटों की याद नहीं आती। 

इसे भी पढ़ें: Delhi Elections: केजरीवाल ने किया साफ, 2 जगह से नहीं लड़ेंगे चुनाव, बोले- AAP और BJP के बीच सीधा मुकाबला

दिल्ली विधानसभा चुनाव एक ही चरण में 5 फरवरी को होंगे और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी है। नामांकन की जांच की तारीख 18 जनवरी है। उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 20 जनवरी है। इससे पहले दिन में, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव AAP और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला होगा, न कि इंडिया गठबंधन का चुनाव है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़