केजरीवाल का मिशन उत्तराखंड! 9 अगस्त को पहुंचेंगे देहरादून, कर सकते हैं बड़ा ऐलान

Kejriwal
अंकित सिंह । Aug 7 2021 12:39PM

इससे पहले 11 जुलाई को भी अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड पहुंचे थे। अपना उत्तराखंड दौरे के दौरान अरविंद केजरीवाल ने 300 यूनिट मुफ्त में बिजली देने, किसानों को मुफ्त में बिजली देने, पुराना बिल माफ करने और पावर कट की समस्या से निजात दिलाने का वादा किया था।

उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने है। यहां अब तक चुनाव भाजपा और कांग्रेस के बीच होती रही है। इन सबके बीच इस बार आम आदमी पार्टी भी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी सक्रियता दिखा रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री और पार्टी के बड़े नेता मनीष सिसोदिया लगातार उत्तराखंड को लेकर अपनी सक्रियता दिखा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार केजरीवाल एक बार फिर से 9 अगस्त को देहरादून पहुंच रहे हैं। माना जा रहा है कि अपनी इस यात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के लोगों से कुछ और बड़े वादे कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi's NewsRoom: केजरीवाल ने दिल्ली को सिंगापुर जैसा बनाने का देखा सपना

इससे पहले 11 जुलाई को भी अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड पहुंचे थे। अपना उत्तराखंड दौरे के दौरान अरविंद केजरीवाल ने 300 यूनिट मुफ्त में बिजली देने, किसानों को मुफ्त में बिजली देने, पुराना बिल माफ करने और पावर कट की समस्या से निजात दिलाने का वादा किया था। इसके लिए उनकी पार्टी जनता के बीच गारंटी कार्ड बांट रहे हैं ताकि लोगों में आम आदमी पार्टी के प्रति विश्वास बढ़े। आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी और विधायक दिनेश मोहनिया की मानें तो अरविंद केजरीवाल का 9 अगस्त को देहरादून यात्रा लगभग कंफर्म है। मोहनिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी यहां उत्तराखंड की जनता को रोजगार देने, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और पलायन जैसे विभिन्न विषयों को लेकर आने वाले विधानसभा चुनाव में उतरेगी। 

इसे भी पढ़ें: सीएम केजरीवाल के आवास के बाहर दिल्ली भाजपा का प्रदर्शन, सप्ताहिक बाजार खोलने की मांग की

आपको बता दें कि उत्तराखंड के अलावा अरविंद केजरीवाल की पार्टी की नजर पंजाब और गुजरात पर भी टिकी है। इसके अलावा वह गोवा में भी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी सक्रियता दिखा रहे हैं। इन दिनों आम आदमी पार्टी अपने विस्तार पर लगातार फोकस कर रही है। दिल्ली के बुराड़ी विधायक संजीव झा अभी बिहार में लगातार सक्रियता दिखा रहे हैं। इसके अलावा माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर भी आम आदमी पार्टी अखिलेश यादव से गठबंधन कर सकती है। देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले चुनाव में भाजपा को कड़ी चुनौती देने के लिए आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में कितना मजबूत दावा पेश कर रही है। लेकिन यह बात भी सच है कि आप अपनी दिल्ली की राजनीति को विस्तारित करने की योजना में है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़