'केजरीवाल शराब घोटाले के सरगना', BJP का आरोप- वह अराजकता के पर्याय, ED के डर से कांप रहे

gaurav bhatia
ANI
अंकित सिंह । Jan 18 2024 3:02PM

भाजपा नेता ने कहा कि इन दिनों आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल इस ठंड में कांप रहे हैं, क्योंकि ईडी ने उन्हें समन भेजा है। अरविंद केजरीवाल को जब पहला समन भेजा गया तो उन्होंने कहा कि चुनाव है नहीं जा पाऊंगा।

दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी की चौथी समन के बावजूद भी आज अरविंद केजरीवाल पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए। उन्होंने भाजपा पर गिरफ्तारी करने की साजिश रचने का ही आरोप लगा दिया। इसी को लेकर अब भाजपा की ओर से पलटवार किया गया है। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि ईडी ने अरविंद केजरीवाल को चौथा समन भेजा और उनसे पूछताछ करना चाहती थी। लेकिन ऐसा क्या हुआ कि अरविंद केजरीवाल डर गए? उन्होंने कहा कि अब आप जान गए हैं कि कौन आरोपी सलाखों के पीछे है, उसने किसे 'कट्टर ईमानदार' कहा था और कौन निकला 'कट्टर बेईमान'। उन्होंने कहा कि अगर अराजकता का कोई उदाहरण है, जिसके डीएनए में अराजकता है - वह अरविंद केजरीवाल हैं।

इसे भी पढ़ें: ED के सामने फिर पेश नहीं हुए केजरीवाल, जवाब में लिखा- जब आरोपी नहीं तो समन क्यों, भाजपा का मकसद मेरी गिरफ्तारी

भाजपा नेता ने कहा कि इन दिनों आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल इस ठंड में कांप रहे हैं, क्योंकि ईडी ने उन्हें समन भेजा है। अरविंद केजरीवाल को जब पहला समन भेजा गया तो उन्होंने कहा कि चुनाव है नहीं जा पाऊंगा।  जब दूसरा समन भेजा गया तो उन्होंने कहा कि विपश्‍यना करनी है इसलिए नहीं जा पाऊंगा। जब तीसरा समन भेजा गया तो उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव आ गए हैं नहीं जा पाऊंगा। आज अरविंद केजरीवाल को चौथा समन भेजा गया है। उन्होंने कहा कि शराब घोटाले के सरगना केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय से अपना समन वापस लेने को कह रहे हैं। यह हमें उस कहावत की याद दिलाते है 'उल्टा चोर-कोटर को डांटे'!

इसे भी पढ़ें: 'केजरीवाल को अब तक नहीं मिला निमंत्रण', दिल्ली CM बोले- पूरे परिवार के साथ जाना चाहता हूं अयोध्या

भाटिया ने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में पहले ऐसा नहीं हुआ है जब जांच एजेंसी किसी को समन देकर बुलाए और वह जांच एजेंसी से कहे कि समन वापस लो। केजरीवाल अराजकता के पर्याय बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ईमानदारी की पर्याय है, ये पर्याय है कि अगर घोटाला करोगे तो तुम्हें बख्शा नहीं जाएगा। इसलिए जिसे भी जांच एजेंसी ने समन दिया है, वह कानून से भाग तो सकता है, लेकिन बच नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि यह देखकर कि मनीष सिसौदिया और संजय सिंह को जमानत नहीं मिल सकी, अरविंद केजरीवाल को एहसास हो गया है कि उनका भविष्य अंधकार में है। उन्हें एहसास हो गया है कि उन्हें जनता को जवाब देना होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़