दिल्ली में कांग्रेस के लिए केजरीवाल ने बंद किए दरवाजे, BJP बोली- ये लोग अभी आपस में मोल भाव कर रहे हैं

Kejriwal
ANI
अंकित सिंह । Dec 2 2024 1:06PM

केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा कि आप दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए कोई गठबंधन नहीं करेगी। वहीं, भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की बात पर अब कोई विश्वास नहीं करता है।

आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने साफ तौर पर कहा कि पार्टी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। यह साफ तौर पर विपक्षी इंडिया गुट के लिए बड़ा झटका। केजरीवाल की यह घोषणा ऐसे समय आई है जब अगले साल की शुरुआत में होने वाले चुनावों से पहले राष्ट्रीय राजधानी में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। पहले ही, कई हाई-प्रोफाइल दलबदल हो चुके हैं, जिनमें कई कांग्रेस और भाजपा नेता आप में शामिल हो गए हैं।

इसे भी पढ़ें: AAP में शामिल हुए अवध ओझा, केजरीवाल ने किया स्वागत, लड़ सकते हैं दिल्ली से चुनाव

केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा कि आप दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए कोई गठबंधन नहीं करेगी। वहीं, भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की बात पर अब कोई विश्वास नहीं करता है। जो व्यक्ति अपने बच्चों की झूठी कसम खा कर तोड़ सकता है उस पर दिल्ली का विश्वास नहीं रहा। उन्होंने कहा कि ये लोग अभी आपस में मोल भाव कर रहे हैं। ये एक दूसरे को धमकी देकर डराएंगे भी और मोल-भाव भी करेंगे। 

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सच ये है कि अरविंद केजरीवाल बिना कांग्रेस से समझौता किए ठीक से चुनाव भी नहीं लड़ सकते हैं। जैसे इन दोनों ने मिलकर लोकसभा लड़ा और हमने हराया ऐसे ही हम फिर इनको हराएंगे। दिल्ली चुनाव में शहर-राज्य में अपना प्रभाव बढ़ाने के भाजपा के प्रयासों के खिलाफ AAP की शासन साख की परीक्षा होने की संभावना है। 26 विपक्षी दलों का गठबंधन, इंडिया ब्लॉक, राजधानी में भाजपा विरोधी वोटों को मजबूत करने की उम्मीद कर रहा था, लेकिन केजरीवाल की घोषणा एकता में संभावित दरार का संकेत देती है।

इसे भी पढ़ें: AAP सांसद संजय सिंह ने दिल्ली में 'बढ़ते अपराधों' पर चर्चा के लिए Rajya Sabha में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दायर किया

आप और कांग्रेस विपक्षी इंडिया गुट का हिस्सा हैं और इस साल की शुरुआत में दिल्ली में लोकसभा चुनाव एक साथ लड़े थे। दोनों पार्टियों को कोई भी सीट नहीं मिली और बीजेपी ने सभी सीटें जीत लीं। यह पहली बार नहीं है जब आप ने गठबंधन पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले, केजरीवाल ने पंजाब में कांग्रेस के साथ गठबंधन से इनकार कर दिया था और घोषणा की थी कि उनकी पार्टी सभी 13 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़