Kashmiri Lawyer Seerat Mir को खाना बनाने के शौक ने बना दिया MasterChef

masterchef seerat mir
Prabhasakshi

सीरत का असली जुनून मिठाइयां और अन्य व्यंजन बनाना है। पिछले एक साल से उन्होंने वकालत से थोड़ा हट कर अपने शौक पर ध्यान लगाया तो देखते ही देखते वह प्रसिद्धि पाने लगीं। वह अक्सर अपने ग्राहकों और दोस्तों से कहती है कि "मैं दिन में वकील और शाम को शेफ हूं।"

जरूरी नहीं कि आप जिस पेशे में हों वही आपका शौक भी हो। कई बार देखा जाता है कि विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे प्रोफेशनल्स के अलग शौक होते हैं। इसी कड़ी में आज बात करते हैं कश्मीरी वकील सीरत मीर की। वकालत उनका पेशा है लेकिन खाना बनाना उनका शौक है। अपने इस शौक की वजह से वह बेहद लोकप्रिय हो गयीं और मास्टरशेफ कार्यक्रम तक जा पहुँचीं। वह सोशल मीडिया पर भी खूब लोकप्रिय हैं और अपने स्वादिष्ट खाने की वजह से उन्हें रोजाना सैंकड़ों ऑर्डर भी मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें: दुनिया के सबसे महंगे कश्मीरी मशरूम में वो 'ताकत' है जिसे लोग पता नहीं कहां-कहां ढूँढ़ते रहते हैं

सीरत का असली जुनून मिठाइयां और अन्य व्यंजन बनाना है। पिछले एक साल से उन्होंने वकालत से थोड़ा हट कर अपने शौक पर ध्यान लगाया तो देखते ही देखते वह प्रसिद्धि पाने लगीं। वह अक्सर अपने ग्राहकों और दोस्तों से कहती है कि "मैं दिन में वकील और शाम को शेफ हूं।" प्रभासाक्षी से बात करते हुए, सीरत ने अपनी प्रेरणादायक कहानी तो सुनाई ही साथ ही उन चुनौतियों का भी जिक्र किया जोकि उनकी राह में आईं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़