Kashmiri Actress Bisma Meer ने Social Media पर खड़ा किया तूफान, Kashmiri Song Jannan हुआ Superhit

Prabhasakshi
नीरज कुमार दुबे । Dec 20 2023 5:12PM
आरजे उमर के निर्देशन में "जन्नान" गीत ने बिस्मा को स्टारडम तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रभासाक्षी संवाददाता ने जब बिस्मा और उमर से बात की तो सभी ने अपने संघर्ष और सफलता से जुड़े रोचक किस्से साझा किये।
श्रीनगर की रहने वाली अभिनेत्री बिस्मा मीर कश्मीर में सोशल मीडिया की नयी सनसनी बनकर उभरी हैं। हम आपको बता दें कि बिस्मा मीर ने कश्मीरी गीत "जन्नान" में अपनी उल्लेखनीय भूमिका के लिए व्यापक प्रशंसा हासिल की है। हालांकि बिस्मा मीर का यह सफर आसान नहीं रहा क्योंकि अभिनय का अपना शौक पूरा करने के लिए उन्हें शुरू में सामाजिक आलोचना का शिकार भी बनना पड़ा था लेकिन उन्होंने अपने जुनून को जारी रखा और आज जब वह सफलता के शीर्ष पर हैं तो सभी उनकी सराहना कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir Police ने Rohingya Basti में छेड़ा धरपकड़ अभियान, रोहिंग्याओं को आश्रय देने वालों के खिलाफ भी FIR
हम आपको यह भी बता दें कि आरजे उमर के निर्देशन में "जन्नान" गीत ने बिस्मा को स्टारडम तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रभासाक्षी संवाददाता ने जब बिस्मा और उमर से बात की तो सभी ने अपने संघर्ष और सफलता से जुड़े रोचक किस्से साझा किये।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़