पढ़ाई करने विदेश गया था बेटा, लौट कर आयी कफन में लाश! मां को लगा सदमा, पिता ने की सरकार से ये शिकायत
कनाडा के टोरंटो में गाजियाबाद के एक भारतीय प्रबंधन छात्र कार्तिक वासुदेव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पढ़ाई करने के लिए कनाडा गये छात्र की हत्या की वहज की पड़ताल टोरंटो पुलिस कर रही हैं। उन्होंने आरोपी को पकड़ भी लिया है और कोर्ट में पेश भी किया।
गाजियाबाद (उप्र)। कनाडा के टोरंटो में गाजियाबाद के एक भारतीय प्रबंधन छात्र कार्तिक वासुदेव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पढ़ाई करने के लिए कनाडा गये छात्र की हत्या की वहज की पड़ताल टोरंटो पुलिस कर रही हैं। उन्होंने आरोपी को पकड़ भी लिया है और कोर्ट में पेश भी किया। आगे की कार्यवाही का घटनाक्रम जारी हैं। पोस्टमार्टम के बाद कनाडा पुलिस ने अपनी पूरी औपचारिकता करते हुए प्रबंधन छात्र कार्तिक वासुदेव के शव को भारत भेज दिया। शव को कनाडा से दिल्ली के एयरपोर्ट पर भेजा गया जहां से कार्तिक के परिवार वालों ने उसे लिया।
इसे भी पढ़ें: जहांगीरपुरी हिंसा एक साजिश, अवैध प्रवासियों की भूमिका की जांच की जाए: भाजपा
शव 16 अप्रैल को दिल्ली लाया गया और गाजियाबाद में कार्तिक के शव का परिवार ने अंतिम संस्कार किया। इस दौरान कार्तिक की मां की जो हालत थी वह किसी की आंखों को नम कर दे। जिस लाड़ले बेटे को मां ने तमाम खुशियां ताक पर रखकर पढ़ने के लिए कनाडा भेजा ताकि उसका भविष्य सवर जाएं। एक मां ने अपने बेटे के भविष्य को सवारने के लिए अपने कलेजे से दूर किया और उसका बेटा कफन में लिपटकर भारत वापस आये तो आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि उस मां पर क्या बीती होगी। बेटे के आखिरी दर्शन करते वक्त उसकी मां के आंखों के सारे आंसू सूख चुके थे वह कार्तिक के शव को एक टक देखे जा रही थी।
कनाडा के टोरंटो में इस महीने की शुरुआत में एक सबवे के बाहर गोली लगने से मारे गए प्रबंधन के छात्र का उसके गृह नगर में अंतिम संस्कार किया गया। गाजियाबाद के 21 वर्षीय कार्तिक वासुदेव का शव उसके परिवार को नयी दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सौंपा गया, जहां से उसे गाजियाबाद के राजेंद्र नगर में उसके आवास पर लाया गया तथा शाम को हिंडन नदी के किनारे उसका अंतिम संस्कार किया गया। उसके पिता जितेश वासुदेव ने बताया कि कार्तिक के छोटे भाई पार्थ ने उसका अंतिम संस्कार किया। मृतक छात्र का शव कनाडा में टोरंटो से नयी दिल्ली विमान के जरिए लाया गया। वह टोरंटो में एमबीए कर रहा था।
इसे भी पढ़ें: रूसी तेल पर प्रतिबंध लगाना शांति की दिशा में अहम कदम होगा : जेलेंस्की
मृतक के पिता ने इस पर निराशा जतायी कि उनके बेटे का शव आईजीआईए से गाजियाबाद तक लाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने कोई मदद नहीं की। उन्होंने कहा, ‘‘स्थानीय प्रशासन का कोई भी प्रतिनिधि परिवार को सांत्वना देने के लिए श्मशान घाट पर नहीं पहुंचा।’’ कार्तिक वासुदेव एमबीए की पढ़ाई करने के लिए इस साल जनवरी में कनाडा गया था। उसे टोरंटो में शेरबर्न सबवे स्टेशन के बार सात अप्रैल को गोली मारी गयी। उसे गोली मारे वाले 39 वर्षीय व्यक्ति को टोरंटो में 12 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया गया। जितेश वासुदेव ने कहा कि परिवार टोरंटो जाएगा और पुलिस से जांच में प्रगति के बारे में पूछेगा।
Ghaziabad, UP | Toronto Police has said that the accused has been produced before court & has been asked to hire a lawyer because of which next hearing is on April 20... Body (of Kartik Vasudev) will arrive in New Delhi tomorrow (Apr 16): Hitesh Vasudev, deceased's father https://t.co/NlPy9f5vOt pic.twitter.com/I8aSK5FpRJ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 15, 2022
UP | Management student from Ghaziabad shot dead in Toronto, Canada y'day
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 8, 2022
He went for studies in Jan & was also doing a job in restaurant. Someone shot at him outside the subway station while he was en route to his job. Police there confirmed his death, says deceased's father. pic.twitter.com/HiKFcfe5th
अन्य न्यूज़