1992 के राम मंदिर आंदोलन में घायल हुए कारसेवक ने पीएम मोदी से की अपील, करवा दें रामलला के दर्शन की व्यवस्था

Ram Mandir
Creative Common
अभिनय आकाश । Jan 13 2024 12:23PM

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की आकांक्षा हजारों राम भक्तों को मंदिर शहर में ले आई। उनमें अचल सिंह मीना का चेहरा भी शामिल था। उस समय वह 30 वर्ष के थे। 1992 में राम मंदिर आंदोलन के दौरान अचल सिंह मीना विवादित ढांचे को गिराने के लिए चढ़े, लेकिन ढांचे का एक हिस्सा गिर गया।

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह से पहले एक कारसेवक का संघर्ष सामने आया है। कारसेवक (धार्मिक स्वयंसेवक) अचल मीना सिंह ने भी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक अपील की है। दिसंबर 1992 के दिन, जब अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की आकांक्षा हजारों राम भक्तों को मंदिर शहर में ले आई। उनमें अचल सिंह मीना का चेहरा भी शामिल था। उस समय वह 30 वर्ष के थे। 1992 में राम मंदिर आंदोलन के दौरान अचल सिंह मीना विवादित ढांचे को गिराने के लिए चढ़े, लेकिन ढांचे का एक हिस्सा गिर गया, मलबे का एक हिस्सा अचल सिंह की पीठ पर गिरा और फिर उनके शरीर का निचला हिस्सा निष्क्रिय हो गया। 

इसे भी पढ़ें: Mayawati को मिला Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता, जानें समारोह में शिरकत करने पर क्या दिया जवाब

अचल को पहले फैजाबाद में भर्ती कराया गया, फिर उन्हें लखनऊ के गांधी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उन्हें होश आया, लेकिन तब से वह चल-फिर नहीं सकते। अचल सिंह मीना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव से अपील की है कि 22 जनवरी के मेगा इवेंट के बाद एक बार उन्हें राम मंदिर देखने की इजाजत दी जाए। भोपाल के पास एक गांव में लो-प्रोफाइल जीवन जी रहे अचल मीना ने इंडिया टुडे टीवी को बताया कि वह राम मंदिर के निर्माण की खबर सुनकर बहुत खुश हैं। उन्होंने आगे "राम लला" के दर्शन और अयोध्या जाने की इच्छा व्यक्त की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़