मराठा आरक्षण आंदोलन में बस जलाये जाने के बाद कर्नाटक परिवहन ने महाराष्ट्र के लिए बस सेवा रोकी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 31 2023 10:47AM
परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। यह घटना उस समय हुई तब राज्य के स्वामित्व वाली केकेआरटीसी की बस बीदर के भाल्की से पुणे जा रही थी।
कल्याण कर्नाटक सड़क परिवहन निगम (केकेआरटीसी) ने महाराष्ट्र के ओमेरगा में मराठा आरक्षण को लेकर चल रहे आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा उनकी एक बस को जलाये जाने के बाद आंदोलन प्रभावित राज्य के लिए अपनी सेवाएं निलंबित कर दी हैं।
परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। यह घटना उस समय हुई तब राज्य के स्वामित्व वाली केकेआरटीसी की बस बीदर के भाल्की से पुणे जा रही थी।
अधिकारी ने कहा, ‘‘इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने सभी यात्रियों को उतार दिया था और उसके बाद बस में आग लगा दी गई। यात्रियों को उनके गंतव्य तक ले जाने के लिए तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था की गई।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘स्थिति सामान्य होने तक हम उस राज्य के लिए बस का परिचालन बंद रखेंगे।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़