Nandini: कर्नाटक की 'नंदिनी' के दक्षिण विस्तार की योजना पर लगा ब्रेक, केरल में नहीं खुलेंगे आउटलेट

Nandini
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 28 2023 3:10PM

केरल ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए (केरल के) मिल्मा के अध्यक्ष और एमडी सहित एक प्रतिनिधिमंडल को कर्नाटक भेजने की योजना बनाई है। केरल सरकार के सचिव ने भी केंद्र को पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है।

कर्नाटक के डेयरी ब्रांड नंदिनी द्वारा केरल में कुछ इकाइयां खोलने को लेकर विवाद के बीच केरल में डेयरी विकास, दुग्ध सहकारिता मंत्री जे चिंचुरानी ने कहा कि नंदिनी ने राज्य में अपनी विस्तार योजना को रोकने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि नंदिनी मिल्क के सीईओ ने संपर्क किया और मुझे सूचित किया कि उन्होंने केरल में नंदिनी आउटलेट खोलना बंद करने का फैसला किया है। राष्ट्रीय डायरी विकास बोर्ड ने इस मुद्दे में हस्तक्षेप किया है।

इसे भी पढ़ें: ऑपरेशन थिएटर के अंदर हिजाब पहनना संभव नहीं, केरल की मेडिकल छात्रओं ने इसके विकल्प के लिए मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से की अपील

केरल ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए (केरल के) मिल्मा के अध्यक्ष और एमडी सहित एक प्रतिनिधिमंडल को कर्नाटक भेजने की योजना बनाई है। केरल सरकार के सचिव ने भी केंद्र को पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। मिल्मा और नंदिनी दोनों सहकारी नियमों के तहत काम कर रहे हैं। मंत्री ने कहा इस मुद्दे को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। और इस वजह से, जब वे हमारे राज्य में प्रवेश करते हैं, तो हमने आपत्ति जताई। जब अमूल कर्नाटक में आया, तो उन्होंने आपत्ति जताई इसी तरह, जब नंदिनी ने केरल में प्रवेश किया, तो हमने भी आपत्ति जताई।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर से केरल तक की स्थिति के मद्देनजर राजद्रोह कानून को बरकरार रहे: विधि आयोग प्रमुख

केरल सरकार ने पहले नंदिनी के केरल में अधिक आउटलेट खोलने के खिलाफ एनडीडीबी (राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड) में शिकायत दर्ज की थी। दुग्ध सहकारिता मंत्री चिंचुरानी ने कहा कि नंदिनी ने राज्य में आउटलेट खोलने की अनुमति नहीं मांगी थी और एनडीडीबी से इस मामले को देखने का अनुरोध किया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़