कर्नाटक के सीएम ने कहा- राहुल गांधी को कांग्रेस शासन के दौरान भ्रष्टाचार का विवरण भेजेंगे

Basavaraj Bommai img
प्रतिरूप फोटो
ANI

बोम्मई ने कहा, ' उन्हें (राहुल को) शायद ‘सिलेक्टिव एमनीज़िया’ हो गया है या कांग्रेस नेताओं ने उन्हें जानकारी नहीं दी है। कांग्रेस के शासन काल में हुई भर्तियों में जितना भ्रष्टाचार हुआ, उतना किसी अन्य राज्य में नहीं हुआ।'

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शायद ‘सिलेक्टिव एमनीज़िया’ (कुछ कुछ बातों को भूलने की बीमारी) हो गया है, इसलिए राज्य में उनकी पार्टी के शासन के दौरान हुए भ्रष्टाचार का ब्यौरा उन्हें भेजा जाएगा। कांग्रेस के पूर्व प्रमुख गांधी ने शनिवार को बेल्लारी में एक बयान में दावा किया था कि कर्नाटक में नौकारियां सिर्फ उन्हें ही मिलती हैं जिनके पास पैसा है।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बोम्मई ने कहा, “ उन्हें (राहुल को) शायद ‘सिलेक्टिव एमनीज़िया’ हो गया है या कांग्रेस नेताओं ने उन्हें जानकारी नहीं दी है। कांग्रेस के शासन काल में हुई भर्तियों में जितना भ्रष्टाचार हुआ, उतना किसी अन्य राज्य में नहीं हुआ।” यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस, शिक्षक या अभियोजक की भर्ती का मामला हो, हर जगह भ्रष्टाचार था और जांच जारी है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “इसलिए, मैंने फैसला किया है कि प्री-यूनिवर्सिटी कोर्स (पीयूसी) प्रश्न पत्र लीक घोटाले समेत इन सभी मामलों का विवरण राहुल गांधी को भेजा जाएगा जिसमें तथ्य, आंकड़ें और दस्तावेजों होंगे। वह अपनी पार्टी के कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार को देखें और फिर बात करें।” कांग्रेस के सत्ता में वापस आने संबंधी विपक्ष के नेता सिद्धरमैया की टिप्पणी परबोम्मई ने कहा कि 2018 के चुनावों से पहले, उन्होंने दावा किया था कि उनकी पार्टी शत-प्रतिशत सत्ता में आएगी, लेकिन उनकी पार्टी की सीटों की संख्या 79 रह गई जो उससे पहले वाले चुनावों में 127 थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़