Kargil Vijay Diwas: किसी ने अपने बेटे की शहादत को गर्व से किया याद, किसी ने जवानों को किया याद

Kargil Vijay Diwas
ANI
अभिनय आकाश । Jul 25 2024 7:05PM

कारगिल युद्ध की 25वीं वर्षगांठ पर कारगिल हीरो कैप्टन जुंटू गोगोई के पिता थागी राम गोगोई ने कहा कि हमें उन पर गर्व है। हमें ऐसा नहीं लगता कि 25 साल बीत गए। ये 25 साल बिना युद्ध के गुजर गए।

कारगिल युद्ध की 25वीं वर्षगांठ पर, ब्रिगेडियर कुशल ठाकुर, सेवानिवृत्त (तत्कालीन कमांडिंग ऑफिसर) ने कहा कि एक कमांडिंग ऑफिसर के रूप में मेरे पास बहुत सी कड़वी यादें हैं। लेकिन देश के लिए कुछ चीजों का बलिदान देना महत्वपूर्ण है। 34 जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी। उन जवानों की यादें आज भी मेरे पास हैं और मेरे मरने तक मेरे साथ रहेंगी। उनके परिवारों ने भी बहुत बलिदान दिया। आज जब मैं उन परिवारों को देखता हूं। 25 साल बाद उस उदासी से उबर सका और उन्हें फिर से मुस्कुराते हुए देखना अच्छा लग रहा है। 

इसे भी पढ़ें: Bangladesh में 4 दिन के बंद के बाद कर्फ्यू में ढील दी गई, फ़ैक्टरियाँ, बैंक फिर से खुल गए

कारगिल युद्ध की 25वीं वर्षगांठ पर कारगिल हीरो कैप्टन जुंटू गोगोई के पिता थागी राम गोगोई ने कहा कि हमें उन पर गर्व है। हमें ऐसा नहीं लगता कि 25 साल बीत गए। ये 25 साल बिना युद्ध के गुजर गए। वो जिन्होंने देश के लिए लड़ते हुए अपनी जान गंवाई, उन्होंने हमारे कल के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। मुझे आज भी अपने बेटे पर गर्व महसूस होता है। कैप्टन जुंटू गोगोई की मां दुलु गोगोई ने कहा कि मेरा एक ही बेटा था, मैंने उसे खो दिया लेकिन मुझे कोई दुख नहीं है क्योंकि उसने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में मुठभेड़ में आतंकी ढ़ेर, सेना का जवान भी हुआ घायल

करगिल विजय दिवस के 25 वर्ष पूरे होने पर एक पूर्व महिला सेना अधिकारी ने श्रीनगर से द्रास तक 160 किलोमीटर की दौड़ पूरी की। लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) वर्षा राय ने चार दिन के अंदर 160 किलोमीटर की दूरी दौड़ते हुए पूरा की। उन्होंने कहा कि मैंने उन बहादुरों के सम्मान में दौड़ लगाई है जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। लेफ्टिनेंट कर्नल राय श्रीनगर से द्रास सेक्टर तक दौड़ लगाते हुए करगिल युद्ध स्मारक पहुंची। उन्होंने 19 जुलाई को अपनी यात्रा शुरू की थी और यह 22 जुलाई को समाप्त हुई। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़