कमलनाथ ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, कोरोना मौतों को प्राकृतिक आपदा मानकर आर्थिक सहायता की मांग

Kamal Nath wrote a letter
दिनेश शुक्ल । May 6 2021 11:28PM

कमलनाथ ने लिखा कि मध्य प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं एवं अन्य दुर्घटनाओं से जनहानि होने पर राजस्व परिपत्र 6 (4) के अंतर्गत मृतक के आश्रितों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिये जाने का प्रावधान है।

भोपाल। मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच लगातार बढ़ते मौत के आंकड़ों पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व सीएम कमलनाथ ने चिंता जताई है। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर कोरोना संक्रमण के कारण हो रही असमय मौत को आपदा मानकर आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है।

 

इसे भी पढ़ें: भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ने किया पश्चिम बंगाल को लेकर विवादित ट्वीट, कांग्रेस हुई हमलावर

कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज को लिखे पत्र में लिखा कि ‘मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह हो गई है। प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 6 लाख से अधिक हो चुकी है और अनेक प्रदेशवासी असमय काल कवलित हो चुके हैं। परिजन की असमय मृत्यु होने के कारण अनेक परिवार आज असहाय हो गये है। परिवार के मुखिया अथवा आय उपार्जन करने वाले व्यक्ति की मृत्यु से परिवारों की आय समाप्त हो गई है और उनका जीवनयापन कठिन हो गया है। आज ऐसे परिवारों को राहत की अत्यंत आवश्यकता है।

 

इसे भी पढ़ें: प्रवासी श्रमिकों की सहायता एवं समन्वय के लिये राज्य नोडल अधिकारी नियुक्त

कमलनाथ ने लिखा कि मध्य प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं एवं अन्य दुर्घटनाओं से जनहानि होने पर राजस्व परिपत्र 6 (4) के अंतर्गत मृतक के आश्रितों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिये जाने का प्रावधान है। इस परिपत्र का मुख्य उद्देश्य आपदाग्रस्त  परिवार को आर्थिक सहायता एवं राहत दिया जाना है। वर्तमान परिस्थितियों में इस परिपत्र में संशोधन कर, कोरोना से मृत्यु को आपदा मान्य किया जाकर, राहत दिया जाना उचित प्रतीत होता है।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कोरोना ढलान की ओर, दस दिनों में 5 फीसद घटा पॉजिटिविटी रेट

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आग्रह करते हुए कहा कि मेरा आपसे अनुरोध है कि कोरोना से मृत्यु के प्रकरणों में आश्रितों को सहायता राशि प्रदान किये जाने हेतु पुस्तक परिपत्र 6 (4) में आवश्यक संशोधन करने का कष्ट करें ताकि कोरोना की इन विपरीत परिस्थितियों में आपदाग्रस्त परिवारों को राहत एवं संबल प्राप्त हो सकें।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़