मध्य प्रदेश में कोरोना ढलान की ओर, दस दिनों में 5 फीसद घटा पॉजिटिविटी रेट
दिनेश शुक्ल । May 6 2021 8:19PM
पिछले 10 दिन के आंकड़ों को देखें तो इस दौरान 3,294 एक्टिव केस कम हुए हैं, इससे अस्पतालों पर दबाव भी कम होना शुरू हो गया है। कोरोना का 10 दिन का ट्रेंड देखें तो एक्टिव केस 4 दिन में 8,403 बढ़े, लेकिन 6 दिन में 8,526 कम हो गए।
भोपाल। ऐसे समय में जबकि हर तरफ से डराने वाली खबरें आ रही हैं, मध्य प्रदेश से एक राहत भरी खबर है। यहां पिछले 10 दिनों में नए संक्रमितों से ज्यादा मरीज स्वस्थ हुए हैं और पॉजिटिवीटी रेट 5 प्रतिशत कम हो गया है। इन आंकड़ों को कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में 15 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, मुख्यमंत्री की अपील कहा आपका सहयोग चाहिए
मध्य प्रदेश में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 25 अप्रैल से 4 मई तक 1,25,681 पॉजिटिव केस मिले जबकि इस दौरान 1,27,044 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। अप्रैल माह में हर दिन एक्टिव केस बढ़ते गए लेकिन 26 अप्रैल के बाद से इसमें गिरावट शुरू हो गई है। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 89240 है। अनुमान लगाया जा रहा था कि 30 अप्रैल तक यह 1 लाख हो जाएगी। इस बीच संक्रमण की रफ्तार स्थिर हो गई। हर दिन 12 से 13 हजार केस मिल रहे हैं। पिछले 10 दिन के आंकड़ों को देखें तो इस दौरान 3,294 एक्टिव केस कम हुए हैं, इससे अस्पतालों पर दबाव भी कम होना शुरू हो गया है। कोरोना का 10 दिन का ट्रेंड देखें तो एक्टिव केस 4 दिन में 8,403 बढ़े, लेकिन 6 दिन में 8,526 कम हो गए।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में पाँच मई से प्रारंभ होगा 18 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों का टीकाकरण
बीते 24 घंटे में प्रदेश के 4 बड़े शहरों में 5266 नए केस सामने आए हैं। 28 की मौत भी हुई है। इंदौर में सबसे ज्यादा 1792 मरीज सामने आए हैं और स्वस्थ भी 2697 हुए हैं। यहां 8 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है। भोपाल में 1584 नए संक्रमित मिले, जबकि 6 की मौत हुई है। राजधानी में 1586 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबलपुर में 4787 सैंपल की जांच में 870 नए केस मिले हैं। यहां भी 6 की जान गई है, 813 स्वस्थ हुए हैं। ग्वालियर में 4126 सैंपल में से 1020 पॉजिटिव आए हैं। यहां 8 लोगों की मौत हुई है 1167 स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़