कमलनाथ ने आउटसोर्स कर्मचारियों को कलेक्टर दर से पारिश्रमिक देने की सरकार से मांग
दिनेश शुक्ल । May 26 2021 9:50PM
कमलनाथ ने अपने पत्र में कहा कि मेरे ध्यान में लाया गया है कि प्रदेश की विद्युत कंपनियों में आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से लिये गये कर्मचारियों को कलेक्टर दर अनुसार वेतन का भुगतान नहीं किया जाकर अत्यंत कम भुगतान किया जा रहा है।
भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश सरकार से विद्युत कंपनियों में आउटसोर्स कर्मचारियों को कलेक्टर दर से पारिश्रमिक देने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर कुशल, अर्धकुशल एवं अकुशल श्रमिक वर्ग के पारिश्रमिक हेतु दरें निर्धारित करने को कहा है। कमलनाथ ने अपने पत्र में कहा कि मेरे ध्यान में लाया गया है कि प्रदेश की विद्युत कंपनियों में आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से लिये गये कर्मचारियों को कलेक्टर दर अनुसार वेतन का भुगतान नहीं किया जाकर अत्यंत कम भुगतान किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: शिवपुरी देहात थाना क्षेत्र में पिता ने की नशे में पुत्र की हत्या
कमलनाथ ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि शासन द्वारा कुशल, अद्र्धकुशल एवं अकुशल श्रमिक वर्ग के पारिश्रमिक हेतु दरें नियत की जाती है। जिसके अनुसार श्रमिकों को देय न्यूनतम राशि नियत होती है। आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों को भी शासन द्वारा नियत न्यूनतम पारिश्रमिक देय होता है, परन्तु प्रदेश की विद्युत कंपनियों में इसका पालन सुनिश्चित नहीं कराया जा रहा है। अत: मेरा आपसे अनुरोध है कि प्रदेश की विद्युत कंपनियों में कार्यरत इन आउटसोर्स कर्मचारियों को कलेक्टर दर अनुसार पारिश्रमिक देय हो, यह सुनिश्चित कराने का कष्ट करें।
कमलनाथ जी का पत्र :
— MP Congress (@INCMP) May 25, 2021
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने विद्युत कंपनियों में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों को कलेक्टर दर अनुसार पारिश्रमिक सुनिश्चित कराने हेतु मुख्यमंत्री को पत्र लिखा।
"सबके साथ- कमलनाथ" pic.twitter.com/cZAWpoxTk1
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़