प्रदेश की जनता के असली गद्दार कमलनाथ और दिग्विजय सिंह: ज्योतिरादित्य सिंधिया

Jyotiraditya Scindia
दिनेश शुक्ल । Nov 1 2020 10:03PM

सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ सरकार के समय में एक भाई सीएम थे, तो दूसरे सुपर सीएम थे। एक भाई मुखौटा था और दूसरा पर्दे के पीछे से उसकी डोर खींच रहा था। अगर प्रदेश की जनता से किसी ने गद्दारी की है, तो वो इन्हीं की जोड़ी ने की है।

अशोकनगर। उप चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अशोकनगर और करैरा विधानसभाओं में मतदाताओं को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ सरकार के समय में एक भाई सीएम थे, तो दूसरे सुपर सीएम थे। एक भाई मुखौटा था और दूसरा पर्दे के पीछे से उसकी डोर खींच रहा था। अगर प्रदेश की जनता से किसी ने गद्दारी की है, तो वो इन्हीं की जोड़ी ने की है। सिंधिया ने कहा कि इनमें से एक भाई को उमा जी ने सीख दी थी और दूसरे में भी वही लक्षण दिखने लगे थे, तो मैंने उसके साथ वही किया। सिंधिया ने कहा कि 1967 में मेरी दादी ने जनविरोधी डी.पी.मिश्रा की सरकार को धूल चटाई थी और जो सरकार मेरे अन्नदाताओं से गद्दारी करेगी, नौजवानों से गद्दारों करेगी, बहन-बेटियों से गद्दारी करेगी, उसे धूल चटाने का काम मैं करता रहूंगा।

सरकार-सरकार में फर्क है

सिंधिया ने कहा कि एक वो कमलनाथ की गद्दारों वाली सरकार थी और दूसरी ये शिवराज जी की कमल के फूल की सरकार है। दोनों में बहुत फर्क है। शिवराज जी ने आते ही किसानों को फसल बीमा की राशि दिलवाई। किसान सम्मान निधि में 4 हजार रुपये जोड़े। शिवराज जी की सरकार ने कोरोना काल में भी गेहूं की बंपर खरीदी की और पंजाब को पीछे छोड़ दिया। सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 51000 की राशि देने की बात कही थी, एक पैसा नहीं दिया। शिवराज जी ने योजना दोबारा शुरू की। कमलनाथ सरकार ने युवाओं से 4 हजार रुपया महीना बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, किसी को नहीं दिया। अब शिवराज जी ने कहा है कि प्रदेश की सरकारी नौकरियां प्रदेश के युवाओं को ही मिलेंगी। उन्होंने स्कॉलरशिप और लेपटॉप वाली योजनाएं भी फिर से शुरू कर दी हैं।

मेरे साथ विकास की पिक्चर देखना है, तो भाजपा को जिताएं

सिंधिया ने कहा कि इस चुनाव में आपके सामने दो विकल्प हैं। एक तरफ दिग्विजयसिंह- कमलनाथ की सर्वनाश करने वाली जोड़ी है। ये लोग महिलाओं का अपमान करते हैं, मुझे गालियां देते हैं, शिवराज जी को अपशब्द कहते हैं। इन सब का जवाब आपको तीन तारीख को देना है। दूसरी तरफ मेरी और शिवराज जी की जोड़ी है। जिस तरह से 1980 के दशक में मोती-माधव एक्सप्रेस प्रदेश में विकास की बयार लाई थी, उसी तरह हमारी जोड़ी भी विकास के लिए समर्पित है। भाजपा सरकार के आते ही विकास के काम शुरू भी हो गए हैं। लेकिन ये तो सिर्फ ट्रेलर है। जिन लोगों को मेरे साथ विकास की पिक्चर देखना है, वो भारतीय जनता पार्टी को जिताने का संकल्प लें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़