पंजाब में महिलाओं को 1000 रुपये देने में विफल रही आप अब दिल्ली में ‘समान झूठ फैला रही’ : Ravneet Bittu

Ravneet Bittu
प्रतिरूप फोटो
ANI

रवनीत सिंह बिट्टू ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी पंजाब में हर महिला को 1,000 रुपये देने का अपना चुनावी वादा पूरा करने में विफल रही और अब चुनाव से पहले दिल्ली में भी इसी के ‘समान झूठ फैला रही’ है।

लुधियाना । केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी पंजाब में हर महिला को 1,000 रुपये देने का अपना चुनावी वादा पूरा करने में विफल रही और अब चुनाव से पहले दिल्ली में भी इसी के ‘समान झूठ फैला रही’ है। रेल और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री बिट्टू ने आरोप लगाया कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री का धोखा देने का सिद्ध रिकॉर्ड है, और उनके खोखले वादे ऐसे नहीं जिस पर भरोसा किया जा सके।

उन्होंने आगे कहा कि पंजाब में आप सरकार ने अभी तक महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह नहीं दिए हैं, जो कि 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी द्वारा किया गया वादा था। भारतीय जनता पार्टी के नेता बिट्टू ने ‘एक्स’ पर कहा, “केजरीवाल का 2022 में पंजाब की हर महिला को 1,000 रुपये देने का वादा एक सरासर झूठ था, मतदाताओं को लुभाने की एक धोखेबाजी थी। तीन साल बीत चुके हैं और पंजाब की महिलाएं अब भी इस वादे के मुताबिक वित्तीय सहायता का इंतजार कर रही हैं।”

बिट्टू ने आरोप लगाया, “अब वह फिर से दिल्ली में इसी तरह का झूठ फैला रहे हैं और दिल्ली की महिलाओं को 2,100 रुपये देने का वादा कर रहे हैं। यह एक बार फिर मतदाताओं को गुमराह करने का एक विश्वासघाती प्रयास है।” बिट्टू ने कहा, “मैं दिल्ली के मतदाताओं से अनुरोध करता हूं: केजरीवाल पर भरोसा न करें। उनका धोखा देने का पुराना रिकॉर्ड है, और उनके खोखले वादे भरोसे के लायक नहीं हैं। पंजाब की महिलाएं पहले ही उनके झूठे आश्वासनों का शिकार हो चुकी हैं; दिल्ली की महिलाओं को भी उनका शिकार न होने दें।”

दिल्ली सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के अपने बजट में सभी वयस्क महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह प्रदान करने की योजना की घोषणा की। केजरीवाल ने हालांकि, हाल ही में घोषणा की कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद अगर उनकी पार्टी लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटती है तो यह राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दी जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़