Abhishek Banerjee ने मनमोहन सिंह के निधन पर “चुप्पी” को लेकर खेल, फिल्मी हस्तियों की आलोचना की

Abhishek Banerjee
प्रतिरूप फोटो
ANI

अभिषेक बनर्जी ने खेल और फिल्म क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों की आलोचना करते हुए दावा किया कि वे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के मामले में चुप्पी साधे रहे। बनर्जी ने यह दावा भी किया कि खेल और फिल्म बिरादरी की पूरी तरह चुप्पी की वजह सरकार का डर हो सकती है।

कोलकाता । तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद अभिषेक बनर्जी ने खेल और फिल्म क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों की आलोचना करते हुए दावा किया कि वे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के मामले में चुप्पी साधे रहे। सिंह को भारत के महानतम राजनेताओं में से एक बताते हुए बनर्जी ने यह दावा भी किया कि खेल और फिल्म बिरादरी की पूरी तरह चुप्पी की वजह सरकार का डर हो सकती है। बनर्जी ने ‘एक्स’ पर कहा कि अक्सर रोल मॉडल मानी जाने वालीं खेल और फिल्म उद्योग की प्रमुख हस्तियों को पूरी तरह चुप्पी साधे हुएदेखना चौंकाने वाला और निराशाजनक है।

डॉ. सिंह के निधन पर शोक जताने में अनिच्छा उनकी प्राथमिकताओं, जिम्मेदारी और ईमानदारी के बारे में असहज कर देने वाले सवाल खड़े करती है। ऐसा प्रतीत होता है कि इस चुप्पी की वजह सरकार का डर है क्योंकि राष्ट्रीय मुद्दों पर चुप रहना इनमें से कई तथाकथित हस्तियों की आदत बन गई है।” सिंह (92) का शनिवार को नयी दिल्ली में देश-विदेश के शीर्ष गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

बनर्जी ने कहा कि यह कोई नहीं बात नहीं है। उन्होंने कहा, ये वही व्यक्ति हैं जो किसानों के विरोध प्रदर्शन, सीएए-एनआरसी आंदोलन और मणिपुर में जारी संकट को लेकर मूक बने रहे हैं। डायमंड हार्बर से सांसद बनर्जी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, “उन्होंने आम लोगों से मिले प्रेम का लाभ उठाकर अपनी संपत्ति बनाई और प्रसिद्धि हासिल की, फिर भी जब देश को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है तो वे नैतिक रुख अपनाने से भी कतराते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़